इंदौर की बेकरी वाली गली में आग, भीतर तक नहीं जा सकी दमकल
इंदौर । इंदौर की घनी बस्ती बेकरी वाली गली में मंगलवार शाम को आग लग गई। घनी बस्ती होने के कारण फायर ब्रिगेड की दमकलों को भी भीतर तक पहुंचने में परेशानी हुई, हालांकि मार्ग पर दमकल खड़ी कर घटनास्थल तक पाइप पहुंचने से आग पर जल्दी काबू पा लिया गया। इससे आग विकराल रुप नहीं ले पाई। बस्ती के एक मकान में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी। मकान के अगले हिस्से में किराने की दुकान भी संचालित होती थी। आग लगने के बाद परिवार के लोग जान बचाने के लिए घर से बाहर निकल गए। बस्तीवालों ने पहले अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन धुआं ज्यादा होने के कारण भीतरी हिस्से तक लोग नहीं पहुंच पा रहे थे।
आग लगने के 20 मिनट के बाद फायर ब्रिेगेड की दमलक पहुंची। तब तक धुआं आसपास के मकानों में फैल गए था। संकरी गली होने के कारण दमकल भीतर नहीं जा पाई, लेकिन घटनास्थल की दूरी ज्यादा नहीं होने के कारण पाइप वहां तक आसानी से पहुंच गए। आधे घंटे के भीतर फायरब्रिगेड के आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।इससे आसपास के मकान आग की चपेट में आने से बच गए। आग के कारण गृहस्थी का सामान और किराने की दुकान का सामान जलकर राख हो गया।