महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के मालिक आनंद महिद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें गुरसौरभ नाम के व्यक्ति एक नॉर्मल साइकिल को इलेक्ट्रिक साइकिल में बदलते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियों के माध्यम से गुरसौरभ ने जुगाड़ इलेक्ट्रिक साइकिल के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने काफी तारिफ की और वीडियो में मोजूद शख्स से मिलने की इच्छा जाहिर की।

वीडियो को शेयर करते हुए अपने ट्वीट की एक सीरीज में आनंद महिंद्रा ने कहा कि ये पिछले कुछ दिनों से सिग्नल के चक्कर लगा रहा है। ये दुनिया की कोई पहली डिवाइस नहीं है, जो साइकिल में मोटर फीट करती हो। लेकिन इसमें कुछ खास है जो औरों से अलग बनाती है। बेहतरी डिजाइन-कॉम्पैक्ट, कीचड़ में चलना, ऊबड़-खाबड़ वाली सड़को पर सनसनाते चलना, बेहद सुरक्षित, फोन चार्जिंग पोर्ट। मैं जिस चीज की सबसे ज्यादा सराहना करता हूं, वह है उन मेहनतकश लोगों के लिए उनकी सहानुभूति और जुनून जिनके लिए विनम्र चक्र अभी भी परिवहन का प्राथमिक साधन है।  इस डिवाइस से आनंद महिंद्रा इतना प्रभावित हुए कि वे इसमें निवेश करने की इच्छा जता रहे हैं।