जिला दंडाधिकारी ने कोतवाली थानांतर्गत 16 शस्त्र लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित किए
जिला दंडाधिकारी ने कोतवाली थानांतर्गत 16 शस्त्र लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित किए
छतरपुर । जिला दंडाधिकारी छतरपुर पार्थ जैसवाल ने एसपी छतरपुर के प्रतिवेदन पर कोतवाली थानांतर्गत 16 शस्त्र लाइसेंस को तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक निलंबित कर दिया है। इनके विरुद्ध बीएनएस की विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध होने पर शस्त्र लाइसेंस धारक
1.रफत उल्ला खां 30.06 बोर रायफल,
2.आजाद अली 315 बोर रायफल और 12 बोर दो नली बंदूक,
3.नाजिम चौधरी 12 बोर दो नली,
4.परवेज खां 22 बोर दो नली,
5.मुख्तार 12 बोर दो नली,
6.मु. जुनैद खां 12 बोर दो नली,
7.तारिक 315 बोर रायफल,
8.सकील अहमद भरतल एक नली,
9.फैजान 12 बोर दो नली,
10.नईम खान 315 बोर रायफल,
11.आसिफ खान 12 बोर दो नली,
13.नसीम खान 12 बोर दो नली,
14.इकबाल 12 बोर दो नली,
15.सादाव हमीद उर्फ सोनू 315 बोर रायफल,
16.शहजाद अली 315 बोर रायफल और
17.मोहम्मद इरफान का 315 बोर रायफल लाइसेंस भविष्य में दुरुपयोग किए जाने की प्रवल आशंका के दृष्टिगत रखते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किए गए हैं।
सिटी कोतवाली थाना ने हुए पथराव के बाद प्रशासन ने उक्त शस्त्र लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित किए हैं ।