ग्वालियर ।   देश के गृहमंत्री अमित शाह रविवार को ग्वालियर आ रहे हैं। ग्वालियर में गृहमंत्री शाह नए एयर टर्मिनल का शिलान्यास करेंगे। वह करीब चार घंटे शहर में रहेंगे, इसके चलते शहर पुलिस छावनी बन गया है। शहर के हर चौराहे पर कड़ी चेकिंग चल रही है। एयरपोर्ट से लेकर मेला ग्राउंड और जयविलास पैलेस तक पूरे रूट पर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था रहेगी। क्योंकि गृहमंत्री शाह एयरपोर्ट पर उतरने के बाद पहले मेला ग्राउंड पहुंचेंगे, यहां शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ वह जयविलास पैलेस जाएंगे। जयविलास पैलेस में गृहमंत्री शाह करीब डेढ़ घंटे रहेंगे। शाह पहली बार जयविलास पैलेस जा रहे हैं। इसके चलते जयविलास पैलेस के आसपास भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यहां सीआरपीएफ के अधिकारियों के दल ने भी पहुंचकर जायजा लिया। शनिवार सुबह सबसे पहले पुलिस कंट्रोल रूम में ग्वालियर जोन के एडीजी डी.श्रीनिवास वर्मा, एसएसपी अमित सांघी ने सभी पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। इसमें वह अधिकारी भी शामिल थे, जो बाहर से गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम के चलते ड्यूटी में आए हैं। इसके बाद एडीजी और एसएसपी ने एयरपोर्ट पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था देखी। अब दोपहर में फिर बैठक होगी। फाइनल कार्केड रिहर्सल भी शनिवार को ही होनी है। एएसपी रैंक के अधिकारी को रिहर्सल की जिम्मेदारी दी गई है। शहर के थानों के अलावा बाहर से भी अतिरिक्त फोर्स ग्वालियर आया है। करीब दो हजार जवान सुरक्षा में लगाए गए हैं। गृहमंत्री के काफिले के रूट पर रात से ही सुरक्षा-व्यवस्था लगा दी जाएगी। इस रूट पर ड्रोन से भी निगरानी रखी जा रही है। साथ ही संवेदनशील इलाकों में विशेष निगाह रखी जा रही है। शनिवार को इन इलाकों में पुलिस ने पेट्रोलिंग भी की। पुलिस कंट्रोल रूम में सीसीटीवी सर्विलांस रूम से भी निगरानी की जा रही है।