भोपाल। छोला मंदिर थाना इलाके में शादी के थोड़े समय बाद ही नवविवाहिता द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी किये जाने के मामले में पुलिस ने उसके पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। घटना लगभग साढ़े तीन महीने पहले की है, पुलिस जॉच में सामने आया की आरोपी पति सौरभ अहिरवार शादी के बाद से ही मायके से डेढ़ लाख की रकम और बाइक लाने की मांग करते हुए उसे प्रताड़ित कर रहा था। पुलिस ने बताया की अंजली अहिरवार (19) मूल रूप से सागर जिले की रहने वाली थी। उसकी शादी मेहनत-मजदूरी का काम करने वाले सौरभ अहिरवार निवासी छोला मंदिर स्थित प्रीत नगर से साल 2023 में हुई थी। अंजलि ने 30 अक्टूबर 2024 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामला नवविवाहिता से जुड़ा होने के चलते इसकी जांच एसीपी निशातपुरा संभाग रिचा जैन ने की थी। पुलिस जांच में सामने आया की आरोपी पति सौरभ अहिरवार अंजलि को शादी के बाद से ही मायके से डेढ़ लाख की नगदी और बाइक लेकर आने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगा था। इसकी जानकारी मृतका ने अपने परिवार को भी दी थी। परिवार वालो ने अपने बयानों में आरोप लगाया कि पति सौरभ की प्रताड़ना से तंग आकर की उसने यह आत्मघाती कदम उठाया था। पुलिस ने जांच के बाद पति सौरभ अहिरवार के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।