सिकंदराराऊ। कस्बा के मोहल्ला रोशनगंज में अवैध रूप से नमकीन के कारखाने संचालित हो रहे हैं। कारखाने के बाहर गली में लगे जनरेटर चलने से उसके धुंए से लोग परेशान हैं। जनरेटर का धुआं लोगों को घातक बीमारियां परोस रहा है। मामले की शिकायत मोहल्ले के एक युवक द्वारा उपजिलाधिकारी से की गई है।
मोहल्ला रोशनगंज निवासी फैसल मलिक ने पत्र में कहा है कि मोहल्ले में दबंगो द्वारा अवैध रूप से नमकीन के कारखाने चलाए जा रहे हैं। कारखाने को संचालित करने को गली में जनरेटर चलाए जाते हैं। जनरेटर से निकलने वाले धुंए से लोग घातक बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। जिससे मोहल्ले के लोग बेहद परेशान हैं। विरोध करने पर दबंग जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।