भोपाल। राजधानी की मिसरोद थाना पुलिस ने यातायात व्यवस्था खराब कर रहे कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बताया गया है कि होशंगाबाद रोड पर यातायात जाम होने पर व्यवस्था बना रहे हवलदार ने आरोपी कार चालक को उसकी गाडी सडक से हटा लेने की समझाइश दी तो गुस्साए कार चालक ने बीच सडक़ पर ही उसके साथ दुर्व्यवहार कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक प्रेम नारायण प्रधान आरक्षक यातायात में पदस्थ हैं। उन्होने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि बीती दोपहर वो सडक़ पर ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान कार नंबर एमपी 04 सीक्यू 2155 के चालक आशीष ने अपनी गाड़ी गलत ढंग से सडक पर खडा कर दिया था, जिसके कारण वहॉ जाम की स्थिति बन गई थी। पुलिसकर्मी ने जब आशीष को समझाईश देते हुए कार हटाने को कहा तो वो विवाद करने लगा। ओर गाली गलौच पर उतारु हो गया। हंगामे की खबर मिलने पर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार चालक को पकड़ लिया। पुलिस ने हवलदार की शिकायत पर शासकीय कार्य मे बाधा डालने सहित अन्य धाराओ मे मामला दर्ज कर लिया।