सोनी ने अपने Smart TV की रेंज को बढ़ाते हुए भारत में Bravia X75K 4K टीवी सीरीज को लॉन्च कर दिया है। नई सीरीज में 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच के टीवी आते हैं। कंपनी ने 43 इंच वाले मॉडल की कीमत 55,990 रुपये और 50 इंच वाले मॉडल की कीमत 66,990 रुपये रखी है। 55 इंच और 65 इंच वाले मॉडल्स की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है। टीवी के 43 और 50 इंच वाले मॉडल को आप सोनी सेंटर, बड़े इलेक्ट्रॉनिक स्टोर और ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म्स से खरीद सकते हैं। सोनी के ये नए स्मार्ट टीवी 4K UHD LED डिस्प्ले और X1 4K प्रोसेसर से लैस हैं। 

 फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
टीवी के चारों मॉडल में 2160x3840 पिक्सल रेजॉलूशन वाली 4K स्क्रीन दी गई है। टीवी में दिया गया यह डिस्प्ले HDR10 सपोर्ट करता है। शानदार पिक्चर क्वॉलिटी के लिए कंपनी नए टीवी में लाइव कलर टेक्नॉलजी और मोशनफ्लो XR भी दे रही है। सोनी के ये नए टीवी 16जीबी के इंटरनल स्टोरेज और 4K प्रोसेसर X1 चिप से लैस हैं। टीवी का स्लिम बेजल डिजाइन इसके लुक को और प्रीमियम बना देता है। 

टीवी में सोनी बिल्ट-इन क्रोमकास्ट भी दे रही है। इसके अलावा नए टीवी में डिस्प्ले ऑफ मोड भी दिया गया है। यह टीवी को बिना फुल स्टैंड बाय मोड में डाले डिस्प्ले को ऑफ करके एनर्जी सेव करता है।  

 

ओएस की बात करें तो सोनी के ये टीवी ऐंड्रॉयड ओएस पर काम करते हैं। इन टीवी में कंपनी स्मार्ट वॉइस कंट्रोल भी ऑफर कर रही है। दमदार साउंड के लिए इसमें आपको डॉल्बी ऑडियो के साथ 10 वॉट के स्पीकर्स मिलेंगे। साथ ही इसमें Bass Reflex फीचर भी मिलता है, जो लो-एंड साउंड को भी बेहद शानदार बना देता है। कनेक्टिविटी के लिए इन टीवी में वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.0, तीन HDMI पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट, एक RF पोर्ट और एक इथरनेट पोर्ट के अलावा कई और ऑप्शन दिए गए हैं।