सीमा-सचिन पर हुई मेहरबानी, दोनों को मिली 1 लाख रुपये महीने की नौकरी
नई दिल्ली । सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी अब कमाई का जरिया भी बनने जा रही है। दोनों को एक कारोबारी ने 1 लाख रुपये सैलरी पर नौकरी ऑफर की है तो वहीं एक मूवी में काम करने के लिए एडवांस चेक देने का ऑफर भी मिला है। इतना ही नहीं उनके इंस्टाग्राम व फेसबुक फालोअर भी बढ़ गए हैं, और अब यहां से भी कमाई होने वाली है। गौरतलब है कि सीमा और सचिन का प्यार अब चर्चा का विषय बन गया जिसका आए दिन दोनों का कोई न कोई नया इंटरव्यू वायरल हो रहा है। ऐसे में दोनों के पास एक साथ कई लाटरी हाथ में लगी। मिली जानकारी के अनुसार गुजरात के एक कारोबारी ने नौकरी का ऑफर दिया। जिसमें दोनों को पचास-पचास हजार रुपये महीने की सैलरी दी जाएगी। इस खबर को सुनकर आर्थिक संकट से जूझ रहा सीमा-सचिन का परिवार फूले नहीं समा रहा है। बताया जा रहा है कि गुजराती कारोबारी ने दरियादिली दिखाते हुए उनकी मदद करने का निर्णय लिया। उन्होंने दोनों को 50-50 हजार रुपये प्रति माह पर नौकरी देने की पेशकश की है। इसके अलावा उन्हें एक मूवी डायरेक्टर अमित जानी ने भी अपनी फिल्म में काम करने का ऑफर दिया है। इतना ही नहीं काम से पहले उन्हें एडवांस में चेक देने को भी तैयार है। सीमा और सचिन की लव स्टोरी अब इतनी फेमस हो चुकी हैं कि उनके इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर्स भी काफी संख्या में बढ गए है। जिससे वहां से भी उनकी कमाई हो सकती है।
बता दें कि सीमा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि पहले मैंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कर रखा था। लेकिन जब मुझे पता चला कि लोग हमारी वीडियो को शेयर कर-करके पैसा कमा रहे हैं तो मैंने खुद का इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक कर दिया। ताकि हम भी पैसा कमा सके और इससे सचिन के परिवार की भी आर्थिक मदद हो जाएगी। सचिन-सीमा अपना घर छोड़ रबूपुरा के दूसरे घर में रहने को मजबूर हैं। पुलिस केस के कारण उनका परिवार फिलहाल घर से बाहर नहीं निकल सकता। उन्हें तब तक घर में ही रहना होगा जब तक ये केस चलता रहेगा। इससे पहले सचिन के पिता नेत्रपाल मीणा ने वीडियो के जरिए बताया कि पुलिस केस के कारण पूरा परिवार घर में ही रह रहा है। हम लोग रोज कमाकर खाने वाले लोग हैं लेकिन जब से पुलिस ने घर से बाहर न जाने के लिए कहा तब से वे लोग कुछ भी नहीं कमा पा रहे हैं। खाने-पीने के लाले पड़ गए हैं। घर में राशन भी नहीं बचा है।