परिवहन विभाग ने स्कूली बस का किया चालान, यात्री बस से करवाया 1लाख रुपये का टैक्स जमा
परिवहन विभाग ने स्कूली बस का किया चालान
यात्री बस से करवाया 1लाख रुपये का टैक्स जमा
छतरपुर। परिवहन आयुक्त और कलेक्टर के निर्देश पर परिवहन विभाग द्वारा विद्यालय वाहनों की और यात्री वाहनों की चेकिंग लगातार जारी है। चैकिंग एवं कार्यवाही के बाद विद्यालय प्रबंधन द्वारा वाहनों के दस्तावेज पूर्ण कराने हेतु परिवहन विभाग भेजा जा रहा है। सोमवार को पुन: आरटीओ विभाग की टीम द्वारा शहर विभिन्न मार्गों पर 19 स्कूली वाहनों की दस्तावेजी और भौतिक जांच की गई। जांच में एक स्कूल वाहन अनफिट पाया गया जिसका 16500 का चालान किया गया इसी तरह एक यात्री बस MP 13KC 8255 को टैक्स बक़ाया होने पर परिवहन कार्यालय लाकर 100000 रुपये का टैक्स जमा करवाया गया इसके अतिरिक्त 7 ऑटो रिक्शा पर भी दस्तावेजी कमी पाए जाने पर चालानी कार्यवाही की गई । अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विक्रम जीत सिंह कंग ने बताया कि बच्चों और यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए परिवहन आयुक्त और कलेक्टर की मंशा के अनुरूप 2 जुलाई से चैकिंग अभियान शुरु किया था जो निरंतर जारी रहेगा। कार्यवाही में परिवहन विभाग से मनीष खरे और नगर सेना से यासीन खान और वीरेंद्र सिंह चंदेल भवानी नंदन राय आदि शामिल रहे।