छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर का संक्रमण धीरे-धीरे कम हो रहा है। बुधवार को प्रदेश में 433 नए केस मिले हैं, वहीं कोरोना से 4 लोगों की जान भी चली गई। राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 5 हजार से कम हो गई है। संक्रमण घटते ही प्रदेश में राहतों का दौर भी शुरू हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को प्रदेश में 433 नए केस मिले हैं, जिसमें सबसे ज्यादा रायपुर में 63 नए संक्रमित मिले हैं। बुधवार को 31 हजार 595 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें यह मरीज मिले हैं। प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 1.82% से घटकर 1.37% हो गई है। कोरोना से बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, मुंगेली व जशपुर जिले में 1-1 की मौत हुई है। हॉस्पिटल से 46 लोग डिस्चार्ज हुए तो वहीं 1107 लोगों ने होम आइसोलेशन पूरा किया है। राज्य नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या में कमी आई है। पॉजिटिविटी दर भी कम हो गई है।