हिमाचल में विस्टाडोम कोच के ट्रायल की तैयारी
शिमला । हिमाचल प्रदेश के शिमला- कालका ट्रैक पर पारदर्शी कोच वाली विस्टा डोम ट्रेन चलाने का ट्रायल किया जा रहा है। अभी तक जो ट्राय ट्रेन चल रही थी। उसका स्थान नई ट्रेन लेगी। इसके सभी कोच की खिड़कियां और छत पूरी तरह से कांच की बनी हुई होगी। इन कोचों में स्टील की रेलिंग भी लगाई गई है। कोच में बैठकर ही बाहर के नजारे कोपर्यटकों द्वारा आसानी से देखा जा सकेगा। उल्लेखनीय है,वर्ल्ड हेरिटेज में कालका शिमला ट्रेक शामिल है। इसको देखने के लिए हजारों पर्यटक प्रतिदिन यहां पर आते हैं। इस ट्रेन का ट्रायल 28 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से किया जाएगा। शिमला से कालका तक का सफर,जो अभी 6 घंटे में पूरा होता था। इस ट्रेन में वह 4:30 घंटे में पूरा हो जाएगा।