आयोग ने कहा - एसपी, खंडवा तीन सप्ताह में दें जवाब

खंडवा जिले के गुलाईमाल गांव में बीते रविवार को वन विभाग का एक कार्यक्रम था। विभागीय मंत्री भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्यक्रम में पुलिस लाईन, खंडवा रिजर्व फोर्स के हेड काॅस्टेबल प्रदीप तोमर की ड्यूटी भी लगी थी। प्रदीप सिविल ड्रेस में अपनी बुलेट से जा रहा थ, अस दौरान उसे सड़क पर हाथ ठेले दिखे। उसने बीच सड़क पर बुलेट खडी की और हाथ ठेले वाले को हटने को कहा। इसके बाद उसने फल विक्रेता ठेले वाले से बदसलूकी शुरू कर दी। उसने ठेले वाले को गंदी गालियां देते हुये उसकी पिटाई भी कर दी। साथ ही हाथ ठेले वाले को वन मंत्री को बुला लेने की चुनौती भी दी। घटना का वीडियों वायरल होने के बाद शिकायत मिलते ही प्रदीप को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, खंडवा से तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।