शिव मंदिर में नंदी की मूर्ति पी रही दूध, दूध-कटोरी और चम्मच लेकर मंदिर दौड़े श्रद्धालु

सिद्धार्थनगर में भक्तों के हाथों से दूध पी रहे हैं नंदी!

नंदी भगवान की मूर्ति पी गई कई लीटर दूध

भगवान शिव के भक्त नंदी की प्रतिमा ने पिया दूध, भक्तों का दूध पिलाने के लिए लगा तांता

नंदी महाराज ने पिया दूध दर्शन करने दौड़े श्रद्धालु

'नंदी पी रहा है दूध' चमत्कार*'नंदी पी रहा है दूध'* चमत्कार

 

श्री शिव मंदिर मुड़िला चंदन राय में नंदी को दूध और जल पिलाने उमड़े की गांव के लोग

 

नंदी महाराज ने पिया दूध दर्शन करने दौड़े श्रद्धालु

 

*चम्मच लगाते ही दूध हो रहा गायब*

 

'नंदी पी रहा है दूध' चमत्कार

 

सावन के महीने में एक तरफ हर हर महादेव के नारे सुनने को मिल रहे हैं। तो वहीं यूपी के सिद्धार्थनगर जिले से कुछ दैवीय चमत्कार की खबरे भी आ रही है। तहसील इटवा से ऐसी खबर सामने आ रही है कि शिव शंकर के मंदिर में विराजमान नंदी दूध पी रहे हैं। ये खबर जब गांव में फैली तो हाथों दूध से भरा गिलास लेकर नंदी को दूध पिलाने के लिए भक्तों की भीड़ लग गई।

 

 

नंदी के दूध पीने के वायरल वीडियो को लोग हिन्दू देव भगवान भोलेनाथ की कृपा मान रहे हैं. सावन के पवित्र महीने में ऐसी घटना का होना हिन्दू धर्म के लोग चमत्कार मान रहे हैं. बताया जाता है कि रोज की तरह शाम की आरती होने के बाद लोगों ने चरणामृत चढ़ाया, तो पता चला कि नंदी की प्रतिमा ने उसे पी लिया. इसके बाद यहां पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई और लोग अपने-अपने घरों से दूध लाकर पिलाने लगे. दूध पीते हुए नंदी की प्रतिमा का किसी ने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.

 

मंदिर के संस्थापक पंडित चंदू शर्मा का कहना है कि शाम को जब एक युवती भगवान शिव की पूजा करने मंदिर आई थी। उसने शिव जी की मूर्ति पर एक लोटा पानी चढ़ाया। लोटे का पूरा पानी भगवान की प्रतिमा में समा गया। एक बूंद भी पानी की बाहर नहीं गिरी। यह देख युवक तुरंत हमारे पास आया। धीरे-धीरे यह बात पूरे गांव में फैल गई। क्षेत्र के लोग दूध का पात्र लेकर मंदिर आने लगे और चम्मच से नंदी को दूध और पानी पिलाने लगे।

न्यूज़ सोर्स : पुलिस