जमीनों को खोद कर मिट्टी से बनाई जा रही बालू

जमीनों को खोद कर मिट्टी से बनाई जा रही बालू
खुलेआम दौड़ रहे हैं अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर, जिम्मेदार मौन
छतरपुर। इन दिनों जिले में धड़ल्ले से जमीनों को खोदकर मिट्टी निकालने और इस मिट्टी से रेत बनाने का काम माफियाओं द्वारा किया जा रहा है। इतना ही नहीं जिला मुख्यालय पर अवैध रेत से भरे ट्रैक्टरों को भी खुलेआम दौड़ते हुए देखा जा रहा है, बावजूद इसके कोई भी जिम्मेदार अधिकारी कार्यवाही करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। इस कारोबार को संचालित करने में माफियाओं को पुलिस का संरक्षण प्राप्त होने की भी खबर है।
सूत्रों की मानें तो जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना और ओरछा रोड थाना क्षेत्र में चलने वाले इन ट्रैक्टरों के संचालन हेतु पुलिस को मासिक शुल्क दिया जा रहा है। कोतवाली थाना क्षेत्र में चल रहे इस कारोबार में शामिल लोगों और ट्रैक्टरों से वसूली करने के लिए थाने की ओर से एक प्राइवेट व्यक्ति नियुक्त किया गया है। वहीं ओरछा रोड थाने में एक पुलिसकर्मी तथा एक प्राईवेट व्यक्ति वसूली का काम रहा है। जल्द ही इस कारोबार में लिप्त अधिकारियों, पुलिसकर्मियों और माफियाओं के बीच फोन पर होने वाली बातचीत के ऑडियो तथा लेनदेन की तस्वीरें सामने आने की संभावना है। गौरतलब है कि इतने बड़े पैमाने पर चल रहे इस अवैध कारोबार पर प्रशासन और पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न किया जाना कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है।