आठ माह के बेटे को बेचकर खरीदा आईफोन, पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोलकाता । मोबाइल से रील्स बनाने के शौकीन माता पिता ने अपने आठ माह के बच्चे को ही बेच दिया, ताकि आईफोन-14 खरीदकर बढिया रील्स बना सकें। लेकिन सूचना मिलते ही पुलिस ने मां को गिरफ्तार कर लिया। पश्चिम बंगाल का यह हैरान कर देने वाला मामला है। जहां बेटे की चाहत के लिए मां-बाप भगवान से लाखों मिन्नतें करते है वहीं एक माता-पिता ने आईफोन 14 खरीदने के लिए अपने 8 माह के मासूम बेटे को बेच दिया। मामला पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना का है। वहीं अब माता-पिता बड़े ही शौक से इंस्टाग्राम पर रील्स बना रहे है। दरअसल, यह कपल रील्स बनाने का इतना शौकिन है कि वह वीडियो बनाने के लिए आईफोन 14 खरीदना चाहते थे, लेकिन इसके लिए पैसे न होने पर दोनों ने सारी हदें पार कर दी और अपने 8 महीनें के बच्चे को बेच दिया। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने बच्चे को बरामद कर उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि बच्चे को बेचने के बाद मां-बाप आजादी से रील्स बना रहे थे। पुलिस ने बच्चे की मां और बच्चे को खरीदने वाली महिला प्रियंका घोष दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, बच्चे का पिता जयदेव अभी फरार है पुलिस उसकी तलाश कर रही है। इस मामले का खुलासा उस समय हुआ जब पड़ोसियों ने दोनों को ऑब्जर्व किया कि इस कपल का व्यवहार कुछ बदला-बदला है। फिर इनका 8 माह का बच्चा भी किसी को नजर नहीं आया। ऐसे में शक बढ़ने पर किसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जब इस मामले की जांच की और सख्ती से मां से पूछा की बच्चा कहां है तो उसने सारा राज उगल दिया। हालांकि पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।