भोपाल : लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा है कि टाउन एण्ड कंट्री-प्लानिंग का शहरी क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। मंत्री डॉ. चौधरी ने शुक्रवार 15 अप्रैल को 70वें राष्ट्रीय नगर एवं ग्राम नियोजक के दो दिवसीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में यह बात कही।

मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि इंस्टीट्यूट ऑफ टाउन प्लानर्स इंडिया (आईटीपीआई) स्थापना वर्ष 1951 से लगातार देश के विकास में योगदान दे रहा है। इस वर्ष आजादी के अमृत महोत्सव में आईटीपीआई भोपाल में कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर रहा है। सम्मेलन का विषय "75वें वर्ष में शहरी भारत-स्थानिक नियोजन के प्रयास'' है। सम्मेलन में भारत के शहरी भविष्य की पुनर्कल्पना, भारत की शहरी नियोजन क्षमता का विस्तार, भारतीय शहरों की प्रतिरोधकता और मध्यप्रदेश के शहरों में स्थानीय, क्षेत्रीय योजनाओं के निर्माण पर भी चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि भविष्य के शहरों को तकनीकी रूप से सुसज्जित, सुरक्षित, सुनियोजित और सुगम परिवहन प्रबंधन के साथ स्मार्ट होने की जरूरत है। इसके साथ ही नियोजन की रणनीतियों को अभिनव, दूरगामी, संवहनीय और समावेशी होने की आवश्यकता है। शहरी और क्षेत्रीय नियोजन क्षमताओं को बढ़ाने की आवश्यकता है। मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि शहरी और क्षेत्रीय नियोजन क्षमताओं को बढ़ाने में शहरी नियोजन संस्थानों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों की महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री मनीष सिंह, आईटीपीआई के पदाधिकारी और विषय-विशेषज्ञ उपस्थित थे।