पब्लिसिटी के लिए बिल्कुल तैयार नहीं थीं: मीरा राजपूत
मुंबई । हाल ही में एक पॉडकास्ट में बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने खुलासा किया कि शाहिद से शादी के शुरुआती दिनों में उन्हें कितनी चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। बातचीत के दौरान मीरा ने कहा कि शादी के वक्त वह केवल 20 साल की थीं और इतने बड़े स्तर पर मिलने वाली पब्लिसिटी के लिए बिल्कुल तैयार नहीं थीं। मीरा ने बताया कि शादी के कुछ ही दिनों के भीतर उन्हें फेसबुक पर अचानक 3000 फ्रेंड रिक्वेस्ट आने लगीं। उस समय यह संख्या उन्हें बहुत बड़ी लगी और उन्होंने डर के मारे अपना फेसबुक अकाउंट ही डिलीट कर दिया। उन्हें यह चिंता सताने लगी कि कहीं कोई उनके पुराने फोटो देख कर उन्हें जज न करे। मीरा ने कहा, मैं डर गई थी कि अगर किसी ने मेरा अकाउंट हैक कर लिया तो मेरी वो फोटोज देख लेगा जब मैं 15 साल की थी या किसी पार्टी में थी। लोग मेरे कपड़ों से मुझे जज कर सकते थे।
उन्होंने आगे बताया कि वह दिल्ली की एक आम लड़की थीं और अचानक एक बॉलीवुड स्टार की पत्नी बन जाना उनके लिए बहुत बड़ा बदलाव था। उन्हें अपना शहर छोड़कर मुंबई आना पड़ा और एक पब्लिक फिगर की जिंदगी जीनी पड़ी। मीरा ने स्वीकार किया कि लोगों को भले ही उनकी जिंदगी किसी परीकथा जैसी लगती हो, लेकिन हकीकत में वह काफी अकेलापन महसूस करती थीं।
उन्होंने यह भी कहा कि जब वह अपने पुराने दोस्तों को देखती थीं, जो आज भी अपनी सामान्य जिंदगी जी रहे हैं, तो उन्हें लगता था कि काश वह भी वही कर पातीं। मीरा के इस ईमानदार कबूलनामे ने यह दिखा दिया कि स्टारडम के पीछे एक आम इंसान की भावनाएं और संघर्ष भी होते हैं, जिन्हें अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं। बता दें कि शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत का भले ही कोई फिल्मी बैकग्राउंड न हो, लेकिन शादी के बाद वह अचानक बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया का हिस्सा बन गईं।

IPL Auction धमाका: आंद्रे रसेल के लिए तीन टीमें तैयार करेंगी पर्स खोलने का अल्टीमेट प्लान!
हिडमा का खात्मा: 1 करोड़ के इनामी नक्सली कमांडर का अंत, जानिए कौन था यह खूंखार आतंकवादी?
Naxal Encounter: ‘लाल आतंक’ को सबसे बड़ा झटका, मुठभेड़ में खूंखार नक्सली हिडमा ढेर, 1 करोड़ का था इनाम
Share Market Update: फिर बिगड़ी चाल, सेंसेक्स 200 अंक गिरा , निवेशकों में घबराहट
सेज यूनिवर्सिटी, इंदौर तथा स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के बीच एमओयू
सुपरस्टार का भाई जिसने आमिर खान संग मचा दी थी धूम, कॉमेडी का बना सरताज!
कर्नाटक : डिप्टी CM शिवकुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे की अटकलों का किया खंडन, कही ये बात
निगार सुल्ताना का पलटवार: मारपीट के आरोपों से इनकार, भारत की कप्तान का नाम घसीटने पर मचा हड़कंप