सोने की कीमतों में आई तेजी
घरेलू बाजार में आज सोने की कीमतों में आज लगातार दूसरे दिन तेजी आई है. गुरुवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अप्रैल वायदा सोने के भाव में 0.14 फीसदी का उछाल आया है. हालांकि, चांदी ने अपनी बढ़त गंवा दी है. शुरुआती कारोबार में मई वायदा चांदी की कीमत में 0.15 फीसदी की तेजी आई थी, लेकिन इसके बाद चांदी में गिरावट आ गई. फिलहाल, एमसीएक्स पर चांदी की वायदा कीमत 0.12 फीसदी लुढ़क गई है. पिछले सत्र में सोना 0.8 फीसदी बढ़ा जबकि चांदी लगभग 0.9 फीसदी बढ़ी. यूक्रेन संकट के बीच इस महीने की शुरुआत में पीली धातु 55,600 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गई थी.
वैश्विक बाजारों में सोना आज 1,943.75 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर था, जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और अन्य यूरोपीय नेताओं के रूस के खिलाफ नए प्रतिबंध लगाने की खबर से तेल की कीमतों में फिर से बढ़ोतरी दर्ज की गई है. हाजिर चांदी 0.1 फीसदी बढ़कर 25.08 डॉलर प्रति औंस हो गई, जबकि प्लैटिनम 0.3 फीसदी गिरकर 1,016.99 डॉलर हो गया.