महाराष्ट्र के 114 मंदिरों में ड्रेस कोड लागू
मुंबई। महाराष्ट्र में कुल 114 मंदिरों में ड्रेस कोड लागू किया जा रहा है। इसमें मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और पालघर जिलों के 18 मंदिर शामिल हैं, महाराष्ट्र मंदिर महासंघ के समन्वयक सुनील घनवत ने शनिवार को मुंबई के माहिम में शीतलादेवी मंदिर में महाराष्ट्र मंदिर महासंघ द्वारा आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में इस बात की जानकारी दी। आपको बता दें कि दादर स्थित स्वतंत्रता सेनानी सावरकर राष्ट्रीय स्मारक में 7 जून को महाराष्ट्र मंदिर महासंघ की ओर से मुंबई, ठाणे, रायगढ़ जिलों के मंदिरों के न्यासियों की एक बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में उपस्थित सभी मंदिरों के ट्रस्टियों ने सर्वसम्मति से मंदिरों में ड्रेस कोड लागू करने का प्रस्ताव पारित किया. महासंघ की ओर से सवाल किया गया कि अगर सरकारी दफ्तरों में ड्रेस कोड लागू है तो मंदिर में क्यों नहीं ? कहा गया कि यह आवश्यक है ताकि मंदिरों में जीवन शक्ति बनी रहे। इस अवसर पर सनातन संस्था की धनश्री केलशिकर ने कहा कि मंदिर में सात्त्विक वस्त्र धारण करने से मंदिर की पवित्रता का लाभ होता है। इस दौरान स्पष्ट किया गया कि ड्रेस कोड लागू करने के अलावा मंदिरों से जुड़ी अन्य बातों पर भी ध्यान दिया जाएगा.