छिंदवाड़ा।   चार दिन के प्रवास पर छिंदवाड़ा आए पूर्व मुख्‍यमंत्री कमल नाथ ने आंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि भोपाल में कांग्रेस डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की सबसे ऊंची प्रतिमा लगाएगी, इसको लेकर तैयारी भी शुरू हो गई है। बाबा साहब को याद करते हुए कहा कि भारत जैसे विविधता में एकता वाले देश का संविधान लेकर उन्होंने जो संदेश दिया है वह अविस्मरणीय है। कांग्रेस भोपाल में उनकी सबसे बड़ी प्रतिमा लगाने की तैयारी कर रही है जल्द ही सबसे ऊंची प्रतिमा यहां लगाई जाएगी। कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से चर्चा के दौरान कमल नाथ ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के पास सिर्फ पुलिस प्रशासन और पैसा है जिसका वह दुरुपयोग कर रही है। कई कांग्रेसियों पर झूठे मुकदमे लादे जा रहे हैं मेरे पास लगातार उनके फोन आ रहे हैं हमने एक समिति बनाई है जो इसकी जांच करने के बाद कार्रवाई करेगी।

नकुल नाथ कोरोना पाजिटिव, नहीं हो पाए कार्यक्रम में शामिल

कार्यक्रम में सांसद नकुल नाथ को भी शामिल होना था, लेकिन वह कोरोना की चपेट में आ गए1 इस वजह से वह कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। अस्वस्थ होने पर जांच के बाद नकुल नाथ की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पाजीटिव आई है। चिकित्सकों की सलाह के बाद नकुल नाथ का छिंदवाड़ा दौरा स्थगित कर दिया गया है। गौरतलब है कि सांसद दूसरी बार कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इससे पहले भी वे कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने अपने सम्पर्क में आये सभी लोगो से जांच कराने को कहा है।