कांग्रेस 20 लाख बेरोजगारो को देगी सरकारी रोजगार : पुनिया
बाराबंकी। नौजवान प्रदेश का भविष्य है। हाथो में डिग्री लेकर सडक पर घूम रहे बदहाल नौजवान को पुलिस की लाठी की नही रोजगार की जरूरत है छोटे व्यवसाय उत्तर प्रदेश की शक्ति है भाजपा सरकार ने अपने पूंजीपति मित्रो के हित के लिये छोटे व्यवसायो की कमर तोड कर सारा धन अपने चन्द पूंजीपतियो की तिजोरी में भर दिये है। कांग्रेस पाटब ऐसे नाजुक समय में मूकदर्शक बनकर तमाशा नही देख सकती। वह प्रदेश के नौजवान का भविष्य सवांरकर 20 लाख बेरोजगारो को सरकारी रोजगार देगी। नौजवानो के भविष्य को कांग्रेस पाटब किस तरह सवारेगी इसके लिये युवाओ के लिये अभूतपूर्व पहल करते हुये भतब विधान नाम से एक घोषणापत्र जारी किया है। जो पूरी तरह से नौजवानो पर केन्द्रित है। नौजवानो के लिये कांग्रेस पाटब के इस संदेश को हर नौजवान तक पहुचाना है प्रत्येक कांग्रेसजन का काम है। डा.पी.एल. पुनिया ने शानिवार को अपने ओबरी अवास पर कांग्रेसजनो के साथ युवा घोषणापत्र भतब विधान के मुख्य विन्दुओ पर चर्चा के दौरान कही। पी.एल. पुनिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश की प्रभारी राष्ट्रीय महाससचिव प्रियंका गांधी ने पूव्र अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ जो युवाओ के लिये भतब विधान नाम से घोषणापत्र जारी किया है।
डीएम के निर्देश पर गांव-गांव चली मतदाता जागरूकता मशाल
हैदरगढ़, बाराबंकी (ईएमएस)। विधानसभा निर्वाचन की सरगमब तेजी पर है जिले में जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह की सक्रियता एवं निर्देशन भी जोरो पर है हर क्षेत्र में इनके द्वारा विशेष नजर रखी जा रही है तथा चुनाव एवं टीकाकरण कार्यक्रमों पर नजदीकी से नजर रखने से कार्यकर्ताओं एवं कर्मचारियों में भी जोश है चुनाव आयोग की अपेक्षाओं के तहत जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों को गांव गांव तक संचालित करने के निर्देश दिए हैं इन्हीं निर्देशों के अनुपालन में तहसील हैदरगढ़ की उपजिलाधिकारी शालिनी प्रभाकर ने तहसील के सभी बूथों पर मशाल कार्यक्रम आयोजित करने की योजना खंड शिक्षा अधिकारी नवाब वर्मा, रुद्र प्रताप यादव, अजय कुमार गुप्ता को सौंपी। तहसील के सभी विकास खण्डों में मशाल जुलूस का कार्यक्रम शिक्षको के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है। शानिवार को हैदरगढ़ विकास खंड के तीन न्याय पंचायत कमेला, चौबीसी एवं बरांवा के 30 विद्यालयो के गांवो में मशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मशाल जुलूस के सफल आयोजन में आमोद सिंह, नीरज मिश्रा, विजेंद्र सिंह, विवेक गुप्ता, राकेश सरोज,संजय शुक्ला, विजय चौधरी, सुरेश गुप्ता, चंद्रशेखर, विमला सिंह, राजेश चौरसिया, अनीता गुप्ता आदि लोगों का बहुत ही सराहनीय योगदान रहा।