छत्तीसगढ़ प्रदेश के 48 प्रशासनिक विभाग के अंतर्गत 650 से अधिक शासकीय विभागों, निगम, आयोग, मंडलों, स्वायतशासी निकायों के अनियमित कर्मचारी-अधिकारी नियमितीकरण एवं पृथक किए कर्मचारियों के बहाली के लिए काली पट्टी बांधकर कार्य कर रहे हैं। अपनी समस्यायों से उपाध्यक्ष प्रेमप्रकाश गजेंद्र ने पत्र लिखकर एवं ट्विट कर राहुल गांधी से उनके छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान मिलने समय मांगा। साथ ही मुख्यमंत्री और मोहन मरकाम अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी से राहुल गांधी से मिलवाने अनुरोध किया है। प्रेमप्रकाश गजेंद्र ने कहा मांगों को लेकर आंदोलन के समय मुख्यमंत्री, टीएस सिंहदेव एवं अन्य कांग्रेस जनप्रतिनिधिहमारे मंच पर आए थे और उनकी सरकार बनाने पर 10 दिन में हमें नियमित करने का वादा किया था। वादे के अनुरूप कांग्रेस के जन-घोषणा पत्र अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण करने, छटनी न करने तथा आउटसोर्सिंग बंद करने वादा किया था।14 फरवरी 2019 को अनियमित कर्मचारियों के मंच से पुनः इस वर्ष किसानों के लिए, आगामी वर्ष कर्मचारियों के लिए बात कही। अद्यतन 3 वर्ष से अधिक समय व्यतीत होने के उपरांत भी सरकार द्वारा नियमितीकरण की कार्यवाही नहीं की जा रही है। इस संबंध में मुख्यमंत्री से मिलने भी अनेक बार अनुरोध पत्र प्रेषित किया गया, लेकिन मिलने का समय नहीं दिया गया।