बाजार में तेजी: सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान में, मेटल स्टॉक्स का दबदबा
वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रूखे के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार (14 मई) को मजबूती के साथ ओपन हुए। आईटी और स्टील स्टॉक्स में तेजी के चलते बाजार में आज बढ़त देखने को मिल रही है। साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारती एयरटेल के शेयर में तेजी से भी बाजार को सपोर्ट मिल रहा है।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज बढ़त के साथ 81,278.49 अंक पर खुला। मंगलवार को यह 81,148.22 अंक पर बंद हुआ था। सुबह 9:33 बजे सेंसेक्स
310.79 अंक या 0.38% चढ़कर 81,459.01 पर था।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 भी मजबूती के साथ 24,613.80 अंक पर ओपन हुआ। सुबह 9:34 बजे यह 109.70 अंक या 0.45% चढ़कर 24,688.05 पर था।
मेटल स्टॉक्स चढ़े
भारत ने मंगलवार को डब्ल्यूटीओ को सूचित किया था कि अमेरिका द्वारा सुरक्षा शुल्क लगाए जाने से भारत द्वारा अमेरिका को किया जाने वाला 7.6 अरब डॉलर का निर्यात प्रभावित होगा, जिस पर अमेरिका का शुल्क संग्रह 1.91 अरब डॉलर होगा। अधिसूचना में कहा गया है कि इसी के मुताबिक भारत की रियायतों के निलंबन के बाद अमेरिका के उत्पादों पर भी समान शुल्क वसूला जाएगा।
इसके चलते बुधवार को मेटल स्टॉक्स में बढ़त देखने को मिली। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) के शेयर करीब 2.5% चढ़ गए। इसके अलावा टाटा स्टील 4 फीसदी के करीब चढ़ गया। हिंदुस्तान कॉपर और हिंदुस्तान ज़िंक समेत वेदांत लिमिटेड में भी बढ़त देखने को मिली।
एशियाई बाजारों में क्या हाल
एशियाई बाजारों में बुधवार को मिलाजुला रुख रहा। जापान का निक्केई 225 0.57 प्रतिशत गिरा। जबकि टॉपिक्स में 1.05 प्रतिशत की गिरावट आई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.67 प्रतिशत ऊपर रहा और कोसडैक 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ स्थिर रहा। ऑस्ट्रेलिया का बेंचमार्क एसएंडपी/एएसएक्स 200 0.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ नकारात्मक पूर्वाग्रह के साथ स्थिर रहा। हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 1.16 प्रतिशत चढ़ा, जबकि मुख्य भूमि चीन का सीएसआई 300 0.21 प्रतिशत नीचे रहा।
वैश्विक बाजारों से क्या संकेत?
वॉल स्ट्रीट इंडेक्स मंगलवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए। एसएंडपी 500 0.72 प्रतिशत बढ़कर 5,886.55 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 1.61 प्रतिशत चढ़कर 19,010.08 पर बंद हुआ। जबकि डॉव जोन्स 0.64 प्रतिशत गिरकर 42,140.43 पर बंद हुआ। इस बीच, अमेरिकी शेयर फ्यूचर्स नकारात्मक रुख के साथ स्थिर रहे।
आज के प्रमुख ट्रिगर्स
बाजार की दिशा आज कई अहम कारकों पर निर्भर करेगी। सबसे पहले तो भारत और अमेरिका के अप्रैल महीने के महंगाई के आंकड़े (CPI डेटा) जारी होने वाले हैं, जो सीधे ब्याज दरों के अनुमान पर असर डाल सकते हैं। इसके अलावा भारत का थोक महंगाई दर (WPI) का डेटा भी आएगा। साथ ही, कंपनियों के तिमाही नतीजों का सीज़न चल रहा है, और आज भी कई बड़ी कंपनियों के परिणाम आने वाले हैं। ग्लोबल फ्रंट पर अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता से जुड़े सकारात्मक संकेतों और विदेशी निवेशकों की गतिविधियों से भी बाज़ार की चाल तय होगी।