मुझे रंजिशन फसाया जा रहा है: प्रेमचंद अहिरवार

 

 

छतरपुर । गत दिवस सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम मौराहा में एक बड़ा गोली कांड हुआ था । जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और दो लोग घायल हुए थे । उक्त गोली कांड में मौराहा का ही निवासी भोला अहिरवार आरोपी था जिसने घटना कारित करने के अगले दिन ही ग्राम पुछी की पहाड़िया पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी । इस पूरे घटनाक्रम में मृतक भोला अहिरवार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके सिविल लाइन पुलिस सहित ग्राम दालौन निवासी सरपंच पति प्रेमचंद अहिरवार पर सवालिया निशान लगाते हुए स्वयं को बेकसूर बताया था । इस बात की जानकारी जब प्रेमचंद अहिरवार को लगी तो उसने अपने बचाव में भी बयान जारी करके कहा कि वह न तो भोला अहिरवार का दोस्त रहा है और न ही मेरी उससे कोई दुस्मनी है । मेरा नाम केवल राजनैतिक सड़यंत्र के कारण लेकर मुझे फसाने का प्रयास किया जा रहा है । मेरे ही गांव के मुझसे रंजिश रखने वाले लोग हैं जिन्हें मेरी पत्नी का सामान्य सीट से पंचायत चुनाव जीतना रास नहीं आ रहा है । प्रेमचंद ने बताया कि कुछ माह पूर्व भोला अहिरवार ने मेरे चाचा के लड़के के साथ मारपीट की थी जिसकी शिकायत सिविल लाइन थाना में दर्ज कराई गई थी । उसी की रंजिश मानते हुए भोला अहिरवार ने मुझे झूठा फसाने की कोशिश की है । प्रेमचंद्र ने ये भी कहा कि मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा भी है और हो सकता है सड़यंत्र के तहत मेरे या मेरे परिवार के साथ कुछ अनहोनी भी हो जाए । 

कुल मिलाकर भोला अहिरवार आत्महत्या के मामले की गुत्थी सुलझने की जगह उलझती नजर आ रही है । भोला अहिरवार की मौत और उसके द्वारा की गई गोलीबारी और हत्या घटना की बारीकी से जांच के बाद सच्चाई सामने आ सकती है ।


न्यूज़ सोर्स : Bite