केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर शुक्रवार की शाम को शेख हसीना से मुलाकात करेंगे। शनिवार की सुबह राष्ट्रपति भवन में शेख हसीना के स्वागत में रेड कार्पेट बिछाया जाएगा। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना अपने दो दिवसीय भारत दौरे पर भारत पहुंच चुकी हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने उनका स्वागत किया। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरी बार पदभार संभालने के बाद यह किसी विदेशी नेता का पहला भारत दौरा है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, पीएम हसीना बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस की एक उड़ान में सवार होकर हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट  से रवाना हुई थीं।


भारत पहुंचने के बाद बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना और पीएम मोदी के बीच बैठक होगी। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता भी होग। शेख हसीना के इस दौरे के दौरान ढाका और दिल्ली के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर किया जाएगा। दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते को लेकर भी बातचीत होने की संभावना है। पिछले कुछ वर्षों में अनेक सीमा-पार परियोजनाओं को लॉन्च किया गया है। बता दें कि इससे पहले शेख हसीना पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल हुई थीं। बांग्लादेशी पीएम का यह 15 दिनों के भीतर दूसरा भारत दौरा है। केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर शुक्रवार की शाम को शेख हसीना से मुलाकात करेंगे। शनिवार की सुबह राष्ट्रपति भवन में शेख हसीना के स्वागत में रेड कार्पेट बिछाया जाएगा। इस दौरान दोनों देशों के राष्ट्रगान बी बजाए जाएंगे। शेख हसीना को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया जाएगा। दोपहर में पीएम हसीना उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात करेंगी। शाम में वह राष्ट्रपति मुर्मू से मिलने के बाद बांग्लादेश वापस लौट जाएंगी।