बागेश्वर धाम से जबरन महिलाओं को एंबुलेंस में भरकर ले जा रहे थे यू पी

बागेश्वरधाम से महिलाओं को जबरन एंबुलेंस में भर ले जा रहे थे UP: पुलिस ने पकड़ा फिर छोड़ा; सेवादार बोले- घर भेज रहे, महिलाएं बोलीं- काटकर फेंकने की धमकी दी
छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात डायल-100 पर एक सूचना मिली। बताया गया कि 13 महिलाओं का अपहरण कर उन्हें एक एंबुलेंस से उत्तरप्रदेश ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बताए गए रास्ते पर एंबुलेंस का पीछा किया। कुछ देर बात एंबुलेंस को पठा चौकी के पास रोक लिया गया। उसमें सभी महिलाओं को लवकुशनगर थाने लाया गया। इस मामले का एक वीडियो भी सामने आया है।
वीडियो में एक व्यक्ति एम्बुलेंस ड्राइवर से पूछताछ कर रहा है, जिसमें ड्राइवर कह रहा है कि पन्ना के सेवादार कल्लू दादा ने महिलाओं को महोबा रेलवे स्टेशन छोड़ने को कहा था। वहीं, महिलाओं ने आरोप लगाया कि बागेश्वर धाम की सेवादार मिनी ने उनके बाल पकड़कर जबरन एम्बुलेंस में बिठाया। उनको जान से मारने की धमकी दी। उनको नहीं पता कि ये लोग कहां लेकर जा रहे थे। महिलाओं ने बताया कि वे बागेश्वर धाम दर्शन और पेशी के लिए आई थीं। एक लड़की ने रोते हुए कहा कि वो बागेश्वर धाम में रहती थी और परिवार वाले परेशान करते हैं। उसे नहीं पता कि उसे कहां ले जाया जा रहा है। लड़की ने वापस बागेश्वर धाम जाने की इच्छा जताई। वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने कहा कि लड़की इतनी भयभीत है कि कुछ बोल नहीं पा रही है।
वहीं टीआई अजय अंबे ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि ये महिलाएं पिछले 6 महीने से बागेश्वर धाम में रुकी हुई थीं। इन पर धाम में चोरी, चेन स्नैचिंग और अन्य अप्रिय घटनाओं को अंजाम देने का आरोप था। पूछताछ के बाद सभी महिलाओं को छोड़ दिया गया है ।
पेशी के नाम पर धाम में रुकी हुई थीं महिलाएं
बागेश्वर धाम के सेवादार और रिटायर्ड शिक्षक कुंज बिहारी ने बताया कि ये महिलाएं पेशी के नाम पर धाम में रुकी हुई थीं। धाम में लगातार चोरियां हो रही थीं। करीब 70-80 ऐसे लोगों को निगरानी में रखा गया था। दो दिन पहले एक मीटिंग में इन लोगों को समझाया गया कि गुरुजी विदेश में हैं और वे अपने घर चले जाएं।
सेवादार ने कहा- इन्हें रेलवे स्टेशन भेजा जा रहा था
कुंज बिहारी ने बताया कि जब दो दिन बाद भी ये लोग नहीं गए, तो उन्हें गाड़ियों से रेलवे स्टेशन भेजा जा रहा था। पकड़ी गई एम्बुलेंस में 11 लोग सवार थे, जिन्हें महोबा रेलवे स्टेशन छोड़ा जा रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
'एम्बुलेंस बागेश्वर धाम समिति की है'
लवकुशनगर एसडीओपी नवीन दुबे ने बताया कि रात में हंड्रेड डायल पुलिस के पास इवेंट आया था बागेश्वर धाम सेवादार महिलाओं और पुरुषों को छोड़ने के लिए रेलवे स्टेशन पर जा रहे थे। एम्बुलेंस बागेश्वर धाम समिति की है। उसी से लोगों को ले जाया जा रहा था।