भोपाल। शहर के गोविदंपुरा थाना इलाके मे स्थित बरखेड़ा पठानी में 6 वीं कक्षा मे पढने वाले 12 साल के नाबालिग द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने का सनसनीखेज हादसा सामने आया है। बताया गया है कि मासूम को उसके माता-पिता शादी समारोह में नहीं ले गये थे, ओर इसी बात से वो नाराज था। गुस्से मे आये किशोर ने कमरे मे लगे सीलिंग फैन के कुंदे में फंदा लगाने के लिए बेड के ऊपर कुर्सी का रखा ओर फिर उसपर चढ़कर कुंदे में फंदा फंसाते हुए पैर से कुर्सी को धक्का दे दिया। घटना के किशोर घर में अकेला था। हालांकि पुलिस का कहना है, घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, ओर फिलहाल आत्महत्या के कारणो की जॉच जारी है। थाना पुलिस से मिली जानकारी अनुसार 12 साल का आर्यन पिता किशन करोसिया ई सेक्टर, बरखेड़ा में अपने परिवार के साथ रहता था। उसके के परिवार में माता-पिता और बड़ा भाई आयुष है। आर्यन सेंट जेवियर स्कूल से छठवी कक्षा की पढाई कर रहा था। उसके पिता किशन करोसिया भी सेंट जेवियर स्कूल में ही टीचर है। शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे आर्यन के माता-पिता शादी में शामिल होने करोंद इलाके मे गये हुए थे, वहीं उसका बडा भाई आयुष भी घर से बाहर गया हुआ था। बाद मे आयुष वापस घर लौटा तो उसने मकान के एक कमरे में पंखे के हुक में गमछे से बने फदे पर आर्यन का शरीर झूलता हुआ देखा। इसके बाद उसने पड़ोसियों की मदद से आर्यन का शरीर फंदे से उतारा ओर उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचा। लेकिन तब तक काफी देर हो चूकी थी। अस्पताल मे डॉक्टरो ने शुरुआती चेकअप के बाद ही आर्यन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस की शुरुआती जॉच मे यह बात पता चली है कि आर्यन ने भी अपने माता-पिता से शादी में जाने की जिद की थी। इसपर उसके परिजनो ने उससे कहा था, कि बडे भाई आयुष के वापस आने पर वो उसके साथ शादी मे आ जाये। पुलिस का अनुमान है, कि शादी में नहीं ले जाने की बात से ही गुस्साये छात्र ने यह आत्मघाती कदम उठाया होगा। बताया यगा हे कि मृतक छात्र स्वभाव से काफी जिद्दी था। गोविंदपुरा पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्यवही शुरु कर दी है।