वर्ल्डवाइड हेल्थ फाउंडेशन एवं ऋषि योगा की पहल, पुलिस विभाग को भेंट किए मोरिंगा प्लांट

वर्ल्डवाइड हेल्थ फाउंडेशन एवं ऋषि योगा की पहल, पुलिस विभाग को भेंट किए मोरिंगा प्लांट
सर्वाधिक न्यूट्रीशन एवं एंटीऑक्सीडेंड का श्रोत है मोरिंगा प्लांट, 300 से अधिक बीमारियों पर असरदार
छतरपुर। वर्ल्डवाइड हेल्थ फाउंडेशन ऋषि योगा इसी तरह एक सकारात्मक संकल्प के साथ कम देखभाल में भी जल्दी से जल्दी बढ़ने वाला मोरिंगा प्लांट का डोनेट कर रहा है। धरती पर अमृत कहे जाने वाले मोरिंगा प्लांट का आयुर्वेद में विस्तृत रूप में वर्णन है। मोरिंगा का हर भाग जड़ से पत्तियों तक में ऐसे चमत्कारिक गुण पाए जाते हैं जिससे मानव शरीर में होने वाले कई रोगों को लाभ होता है।
वर्ल्ड वाइड हेल्थ फाउंडेशन ऋषि योगा का मिशन है कि आज के भाग-दौड़ वाले जीवन में इंसान की काया निरोगी रहे इसलिए हर घर में मोरिंगा प्लांट का होना जरूरी है, ताकि इसके सेवन से आप अपने शरीर में चमत्कार का अनुभव कर सकें। संस्था के इसी शुभ संकल्प के साथ एक लाख मोरिंगा प्लांट का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है ।
सागर रेंज की आईजी मैम हिमानी खन्ना पिछले दिनों छतरपुर के दौरे पर आईं थी। इसी दौरान फाउंडेशन की टीम ने मोरिंगा प्लांट के बारे में आपसे बातचीत की और जानकारी दी और उन्हें मोरिंगा प्लांट भेंट किया करके डोनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया था । दूसरे चरण में प्रशासनिक अधिकारियों और फिर सभी फ्रंटलाइन फील्ड वर्कर्स के साथ हर घर तक मोरिंगा प्लांट को पहुंचाने की योजना है। वर्ल्डवाइड हेल्थ फाउंडेशन ऋषि योगा का मोरिंगा प्लांट डोनेशन मिशन लगातार गति पकड़ता जा रहा है । इसके पीछे संस्था का उद्देश्य यही है कि लोग प्रकृति एवं आयुर्वेद के प्रति जागरूक हों । आयुर्वेद में मोरिंगा प्लांट के बारे में बहुत विस्तार से जानकारी दी गई है । मोरिंगा में सबसे अधिक न्यूट्रीशंस पाए जाते हैं । जो तीन सौ से अधिक रोगों में असरकारक है ।
अब तक वर्ल्डवाइड हेल्थ फाउंडेशन ऋषि योगा ने सागर रेंज की आईजी हिमानी खन्ना, छतरपुर पुलिस अधीक्षक अगम जैन, एडिशनल एसपी विदिता डागर, सीएसपी अरुण सोनी, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी, सिविल लाइन थाना प्रभारी बाल्मीकि चौबे, ओरछा रोड थाना प्रभारी दीपक यादव सहित अन्य अधिकारियों को मोरिंगा प्लांट भेंट कर उन्हें मोरिंगा के बारे में जानकारी दी।
वर्ल्डवाइड हेल्थ फाउंडेशन ऋषि योगा हर घर में मोरिंगा प्लांट लगाने और उसका सेवन करके असंतुलित जीवन शैली को सुधारने के लिए लोगों को जागरूक कर रहा है। अपने इसी शुभ संकल्प को लेकर संस्था के ऋषिंद्र मिश्रा ने पुलिस अधिकारियों से व्यक्तिगत भेंट कर उन्हें मोरिंगा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी और उन्हें मोरिंगा प्लांट भेंट किए । इस दौरान आई जी हिमानी खन्ना, पुलिस अधीक्षक अगम जैन, एडिशनल एसपी विदिता डागर सहित सभी पुलिस अधिकारियों ने बर्ल्डवाइड हेल्थ फाउंडेशन ऋषि योगा की इस पहल की सराहना की ।