मोहन यादव का राहुल गांधी पर वज्रपात, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर ऊपर से नीचे तक धो डाला

भोपाल: राज्य स्तरीय महिला मॉक पार्लियामेंट के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस और विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. मुख्यमंत्री इस दौरान यहां तक बोल गए कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद जो बात अपने दुश्मन देश की सेना नहीं बोली वह राहुल गांधी बोलते हैं नरेन्द्रर सरेंडर. कैसी नादानी की बात करते हैं.
यह पूरे देश और सेना का अपमान है. इसके बाद उन्होंने विवादित टिप्पणी भी की. उन्होंने कहा कि किसने कहा ऐसे व्यक्ति से कि नेता प्रतिपक्ष बन जाओ. दरअसल राहुल गांधी ने एक माह पहले 3 जून को भोपाल यात्रा के दौरान भारत-पाक के बीच बने युद्ध जैसे हालात के बाद युद्धविराम पर सवाल उठाया था.
कांग्रेस पार्टी ने कांग्रेस नाम क्यों रखा?
भोपाल के एक निजी मेडिकल कॉलेज में हुए राज्य स्तरीय महिला मॉक पार्लियामेंट में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री विश्वास सारंग, कृष्णा गौर सहित पार्टी के कई पदाधिकारी शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पूछा कांग्रेस पार्टी ने कांग्रेस नाम क्यों रखा?
डॉ मोहन यादव बोले "यह ऐसी गरीब पार्टी कि इसे भारतीय नाम ही नहीं मिला. जब हमारे घर में बच्चे होते हैं, तो क्या अमेरिका, इंग्लैंड जैसे विदेशी नाम रखते हैं. देश कब का आजाद हो गया, कांग्रेस पार्टी अंग्रेजों ने बनाई थी, लेकिन यह अभी भी उसी पार्टी को चला रहे हैं. भारत में रहना है तो पार्टी का नाम भारतीय रख लें."
'भाई हमेशा टी-शर्ट में घूमता है'
सीएम मोहन यादव ने कहा कि "हमारा भारतीय वस्त्र कुर्ता-पायजामा है लेकिन हमारा भाई हमेशा टी-शर्ट में ही घूमता रहता है. अटल बिहारी वाजपेई 50 साल तक विपक्ष में रहे. कई सालों तक विपक्ष के नेता रहे. जब बांग्लादेश से युद्ध का मामला आया तो उन्होंने प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए साक्षात दुर्गा की संज्ञा दी थी. इस तरह उन्होंने देश का हौसला बढ़ाया."
राहुल गांधी पर की विवादित टिप्पणी
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि "ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान को इतना करारा जवाब देने के बाद भी लजाने का काम कौन कर रहा है, वह टी-शर्ट वाला. अब वह सवाल उठा रहे हैं कि कहां बम गिरा ? घर में बैठकर बोलना आसान है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद जो बात अपने दुश्मन देश की सेना नहीं बोली वह राहुल गांधी बोलते हैं. कैसी नादानी की बात करते हैं. यह पूरे देश और सेना का अपमान है. किसने कहा ऐसे व्यक्ति से कि नेता प्रतिपक्ष बन जाओ." इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी को लेकर कई विवादित बातें भी कहींं.
मुख्यमंत्री ने आपातकाल के कार्यक्रम को लेकर कहा कि "इस तरह के कार्यक्रम कर आपातकाल का दर्द क्यों बता रहे हैं, क्योंकि बीज वहीं से पड़ा है, यह एक ही घर से बात आ रही है. पीढ़ी दर पीढ़ी चल रहे हैं, पहली पीढ़ी ने धारा 370 लगाया, दूसरी पीढ़ी ने आपातकाल लगाया."