मोटोरोला ने बीते हफ्ते भारत में अपना Moto G52 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इस फोन का आप आज (3 मई) दोपहर 12 बजे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन में 50MP कैमरा और 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग जैसे कई जबर्दस्त फीचर दिए गए हैं। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशंस

 मोटो G52 की कीमत और ऑफर्स
स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है। इसके 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये है। वहीं इसके 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए आपको 16,499 रुपये खर्च करने होंगे। हालांकि, लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी HDFC बैंक के कार्ड होल्डर्स को 1 हजार रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी देगी। इस तरह फोन आपको 13,499 रुपये में मिल जाएगा। यह दो कलर ऑप्शन- ग्रे और व्हाइट में आता है। 

मोटो G52 के स्पेसिफिकेशन
फीचर्स की बात करें तो Motorola G52 स्मार्टफोन में 6.6 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 1080x2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। डिस्प्ले में सेल्फी कैमरा के लिए एक पंच होल भी है। मोटो के इस फोन में 6जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर मिलता है। फोन में ड्यूल स्पीकर और डॉल्बी साउंड का भी फीचर है। 

फोटो और वीडियो के लिए इसमें तीन रियर कैमरे हैं। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। मोटो का यह फोन IP52 रेटिंग के साथ आता है।