इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज हुई छतरपुर के लड्डू गोपाल की प्रतिमा


दिनेश शर्मा को मिला भारत की सबसे बड़ी लड्डू गोपाल की प्रतिमा बनाने का गौरव 

छतरपुर। छतरपुर ही नहीं बल्कि समूचे बुन्देलखण्ड में विख्यात युवा कलाकार दिनेश शर्मा की मूर्तिकला को एक राष्ट्रीय उपलब्धि हासिल हुई है। उनके द्वारा शहर के पुलिस लाइन तिराहे के समीप स्थित मंदिर में स्थापित कराई गई भगवान लड्डू गोपाल की प्रतिमा को देश की सबसे बड़ी लड्डू गोपाल प्रतिमा का गौरव प्राप्त हुआ है। उनकी इस उपलब्धि को इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज किया गया है।
उल्लेखनीय है कि 22 जनवरी को जब अयोध्या में भगवान रामलला के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी तभी छतरपुर में पुलिस लाइन तिराहे के समीप स्थित भगवान लड्डू गोपाल के मंदिर में भी उनकी प्रतिमा को स्थापित किया गया था। यह प्रतिमा दिनेश शर्मा ने अपने कला कौशल से निर्मित की है। प्रतिमा की ऊंचाई और इसका आकार देश में किसी भी लड्डू गोपाल प्रतिमा से अधिक है। इस प्रतिमा को धातु से बनाया गया है जो कि देश की सबसे ऊंची धातु निर्मित लड्डू गोपाल प्रतिमा है। दिनेश शर्मा ने इस मूर्ति का निर्माण किया और जब उन्हें यह ख्याति मिली कि यह प्रतिमा देश की सबसे बड़ी लड्डू गोपाल प्रतिमा है तब उनकी भतीजी के द्वारा इंडिया बुक रिकाडर््स के लिए आवेदन दिया गया। संस्थान ने उनकी कलाकारी का प्रमाणीकरण करने के बाद उन्हें मेडल भेजकर प्रमाण पत्र व सम्मान प्रेषित किया है साथ ही उन्हें सम्मान समारोह के लिए दिल्ली आमंत्रित किया गया है।

न्यूज़ सोर्स : SE