26/11 हमले का आरोपी तहव्वुर राणा जल्द भारत प्रत्यर्पित, ट्रंप ने दी मंजूरी
26/11 मुंबई आतंकी हमलों के आरोपित तहव्वुर हुसैन राणा ने हमले से पहले अपनी पत्नी के साथ उत्तर से लेकर दक्षिण भारत में कुछ जगहों का दौरा किया था। अमेरिका से राणा के संभावित प्रत्यर्पण के बाद वह 2008 में की गई अपनी इन यात्राओं के बारे में अहम जानकारी दे सकता है।
इससे इन यात्राओं की गुत्थी सुलझेगी। 64 वर्षीय राणा पाकिस्तान में जन्मा कनाडाई नागरिक हैं और पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकी डेविड कोलमैन हेडली का करीबी सहयोगी है।
ट्रंप ने दी प्रत्यर्पण की मंजूरी
2023 में 14 साल की सजा पूरी करने के बाद से राणा लास एंजेलिस के एक महानगरीय हिरासत केंद्र में निगरानी में हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि उनके प्रशासन ने राणा के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है। उन्होंने उसे दुनिया के साजिशकर्ताओं और बहुत बुरे लोगों में से एक बताया।
प्रत्यर्पण के बाद, राणा इस मामले में अजमल कसाब और जबीउद्दीन अंसारी उर्फ अबू जुंदाल के बाद भारत में मुकदमे के लिए भेजे जाने वाला तीसरे व्यक्ति होगा। हमले में शामिल एकमात्र जीवित पाकिस्तानी आतंकवादी कसाब को नवंबर 2012 में पुणे की यरवदा जेल में फांसी दी गई थी।
राणा ने पत्नी के साथ किया था भारत का दौरा
27 अक्टूबर 2009 को एफबीआइ द्वारा गिरफ्तार किए गए राणा को 2011 में एनआइए द्वारा भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और आतंकवाद के दमन पर सार्क सम्मेलन की धारा 6(2) के तहत आरोपित बनाया गया था। भारत में हेडली के कदमों का पता लगाते समय, केंद्रीय सुरक्षा अधिकारियों ने पाया कि राणा ने 13 नवंबर से 21 नवंबर 2008 के बीच अपनी पत्नी समराज राणा अख्तर के साथ हापुड़, दिल्ली, आगरा, कोच्चि, अहमदाबाद और मुंबई का दौरा किया था।
राणा ने 'इमिग्रेंट ला सेंटर' से बिजनेस स्पांसर लेटर और कुक काउंटी से संपत्ति कर भुगतान नोटिस को अपने पते के प्रमाण के रूप में प्रस्तुत किया था।
अब इन यात्राओं के उद्देश्य के बारे में जाना जाएगा
अधिकारियों ने कहा कि एक बार राणा को भारत लाने के बाद इन यात्राओं के उद्देश्य के बारे में जाना जाएगा। 2009 में गिरफ्तार होने के बाद राणा को 2011 में दोषी ठहराया गया और 14 साल की सजा सुनाई गई। राणा को डेनमार्क में आतंकी साजिश में मदद करने और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को सहायता देने के एक मामले में अमेरिका में दोषी ठहराया गया था।
मुकदमे के सुबूतों में रिकार्ड की गई बातचीत भी शामिल थी। इसमें सितंबर 2009 की वह बातचीत भी शामिल थी, जब हेडली और राणा ने पाकिस्तानी आतंकी इलियास कश्मीरी के मारे जाने की रिपोर्ट के बारे में बात की थी। अन्य बातचीत में राणा ने हेडली से कहा था कि मुंबई नरसंहार में शामिल हमलावरों को पाकिस्तान का सर्वोच्च मरणोपरांत सैन्य सम्मान मिलना चाहिए।