ये 5 बैंक दे रहे सिनियर सिटीजन को FD पर 8.50 से ज्यादा ब्याज

नई दिल्ली। जब भी बचत की बात आती है तो सबसे पहले लोग FD कराने की सोचते हैं। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है इसमें स्टॉक मार्केट की तरह कम रिस्क का होना भी है। इसके अलावा सबसे बड़ा कारण एफडी में मिलने वाला फिक्स्ड रिटर्न है। वहीं जब बात सीनियर सिटीजन की आए तो उनके लिए यह और भी ज्यादा फायदेमंद होता है। क्योंकि सभी बैंक सीनियर सिटीजन को सामान्य नागरिकों की तुलना में ज्यादा ब्याज रिटर्न देते हैं।
यहां हम आपको उन बैंकों के बारे में बता रहे हैं, जिसमें सीनियर सिटीजन को 8.50 फीसदी से अधिक ब्याज दर का रिटर्न ऑफर करते हैं। चलिए इनके बारे में जानते हैं...
बैंक का नाम अवधि सिनियर सिटीजन ब्याज दर
Suryoday Small Finance Bank 5 साल 9.60%
Jana Small Finance Bank 1095 दिन 9%
AU Small Finance Bank 24-36 महीने 8.50%
Ujjivan Small finance 12 महीने/560 दिन 8.85%
Unity Small finance 1001 दिन 9.50%
1. सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक सिनियर सिटीजन को 5 साल की अवधि पर 9.60 फीसदी की दर से फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज देता है।
2. जन स्मॉल फाइनेंस बैंक
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक सिनियर सिटीजन को 1095 दिन की अवधि पर 9 फीसदी की दर से फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज देता है।
3. एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक सिनियर सिटीजन को 24 महीने से अधिक से 36 महीने तक की अवधि पर 8.50 फीसदी की दर से फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज देता है।
4. उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक सिनियर सिटीजन को 12 महीने/560 दिन की अवधि पर 8.85 फीसदी की दर से फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज देता है।
5. यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक सिनियर सिटीजन को 1001 दिन की अवधि पर 9.50% फीसदी की दर से फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज देता है।