खजुराहो सीट पर वीडी शर्मा का मैदान साफ


इंडिया गठबंधन की सपा प्रत्याशी मीरा यादव का पर्चा निरस्त


डर के कारण निरस्त कराया पर्चा, न्यायालय जाएंगे: दीपनारायण

छतरपुर। खजुराहो लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी मीरा-दीपनारायण यादव का नामांकन फॉर्म निरस्त हो गया है। फॉर्म में निश्चित जगह हस्ताक्षर नहीं करने और पुरानी नामावली लगाने के चलते पन्ना जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार मिश्रा ने फॉर्म को निरस्त किया है। वहीं नामांकन रद्द होने बाद सपा प्रत्याशी मीरा-दीपनारायण यादव ने न्यायालय और निर्वाचन आयोग जाने की बात कही है।
प्रत्याशी मीरा यादव के पति दीपनारायण यादव ने बताया कि फॉर्म निरस्त करने के बाद दो कमी बताई गईं हैं, पहली यह कि वोटर लिस्ट की सर्टिफाइड कॉपी पुरानी है और दूसरा यह कि दो जगह हस्ताक्षर की बजाय एक ही जगह हस्ताक्षर हैं। श्री यादव ने बताया कि हमने 2 अप्रैल को सर्टिफाइड कॉपी के लिए अप्लाई किया था, जो 3 अप्रैल को नहीं मिली थी, इस स्थिति में जो सर्टिफाइड कॉपी उपलब्ध थी, उसे हमने लगाया था। अगर वह कॉपी खराब दिख रही थी तो हमें सूचना दी जाती, हम फिर से कॉपी उपलब्ध करा देते। जो भी कमी थी यदि उसे कल बताया जाता तो हम उसे पूरा कर सकते थे। अब हम न्यायालय और निर्वाचन आयोग जाएंगे। दीपनारायण यादव ने कहा कि भाजपा के प्रत्याशी इंडिया गठबंधन के बढ़ते जनसमर्थन से डरे हुए थे। उन्हें हार का डर सता रहा था इसलिए उन्होंने ऐसा कराया है। उन्होंने कहा कि हम पीछे नहीं हटेंगे, किसी न किसी प्रत्याशी को खोजकर उसे इंडिया गठबंधन अपना समर्थन देगा और चुनाव पूरी ताकत से लड़ा जाएगा।

न्यूज़ सोर्स : SE