युवक ने साढू पर लगाए जहर खिलाने के आरोप, इलाज जारी

रसमलाई खाते ही युवक को हुई खून की उल्टियां
युवक ने साढू पर लगाए जहर खिलाने के आरोप, इलाज जारी
छतरपुर। जिला अस्पताल में भर्ती गुलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मऊखेड़ा निवासी 34 वर्षीय युवक ने अपने साढू पर रसमलाई में मिलाकर जहर खिलाने के आरोप लगाए हैं। युवक को पहले बड़ामलहरा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बताया गया है कि रसमलाई खाने के बाद युवक को खून की उल्टियां हुई थीं, और यह रसमलाई उसके साढू द्वारा उसे खिलाई गई थी।
मऊखेड़ा निवासी बफाती खान पुत्र जमील खान ने बताया कि रविवार की सुबह सागर का रहने वाला उसका साढू अज्जू अपनी कार से उसके घर आया था। साढू के आग्रह पर बफाती उसके साथ सागर जाने के लिए घर से निकला। कार में उसके साथ साढू का भाई और साली भी थी। बड़ामलहरा में अज्जू नाश्ता करने की बात कहकर रुक गया। बफाती का कहना है कि कुछ समय बाद अज्जू ने उसे रसमलाई लाकर दी, जिसे खाने के 10 मिनिट बाद ही उसे खून की उल्टियां होने लगीं और उसका साढू अन्य उसे छोड़कर भाग गया। आसपास के लोगों ने उसे बड़ामलहरा के अस्पताल में भर्ती कराकर उसके परिजनों को सूचना दी। बड़ामलहरा में प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद बफाती को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।