*विधायक पुत्र राजेश प्रजापति से संबंधों पर बोले आरडी प्रजापति* 

*राजेश मेरा बेटा है और हमेशा रहेगा मगर राजेश से मेरा कोई भी राजनैतिक संबंध नहीं : आरडी प्रजापति*

*एससी, एसटी, ओबीसी के साथ हमेशा खड़ा हूं और खड़ा रहूंगा हमारा आदमी किसी भी पार्टी टिकट से चुनाव लड़ें मैं उसका समर्थन करूंगा : आरडी प्रजापति*

छतरपुर, लंबे समय से चंदला विधानसभा में विधायक पिता पुत्र के संबंधों को लेकर चर्चा होती रही है । वर्तमान विधायक राजेश प्रजापति और उनके पिता पूर्व विधायक आरडी प्रजापति के संबंध ठीक न होने से क्षेत्र में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं ।
 पिता पुत्र के बिगड़े संबंधों पर आज मीडिया के सामने दोनो ने खुल कर बयान दिया । चंदला विधायक राजेश प्रजापति ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि आरडी प्रजापति मेरे पिता हैं पिता पुत्र का संबंध जीवन भर का होता है मगर मेरा उनसे राजनीतिक कोई संबंध नहीं मैं भाजपा का सिपाही हूं  और हमेशा भाजपा का ही रहूंगा मैं पार्टी के सिद्धांतों पर चलने वाला व्यक्ति हूं यही मेरी पार्टी ने मुझे सिखाया है । मैं न तो पिता के साथ रहता हूं ना ही मैं उनके किसी राजनैतिक या व्यक्तिगत संबंधों पर चर्चा करता हूं । उनका अपना अलग क्षेत्र है अलग दल है । वे अपनी राजनीति अपने हिसाब से करते हैं । 
चंदला विधानसभा सीट पर चल रही अटकलों पर अब पूर्ण विराम लगता नजर आ रहा है । पूर्व विधायक आरडी प्रजापति ने कहा कि राजेश प्रजापति से मेरा संबंध सिर्फ बाप बेटे का है । जो जीवन पर्यंत रहेगा मगर मेरा उनसे कोई भी राजनीतिक संबंध नहीं है ।  मैं तब से राजेश के घर नहीं जाता हूं जब से वो जिला पंचायत अध्यक्ष बना था । बाद ने विधायक बना मगर हमारा एक दूसरे के यहां आना जाना नहीं है । मैं वर्षों से कभी राजेश के घर भी नहीं गया हूं । रही पार्टी की बात तो मैं sc.st.obc सभी वर्गों के लिए खड़ा हुआ हूं । मेरा कोई भी आदमी किसी भी पार्टी से टिकट लेकर आता है और चुनाव लड़ता है तो मैं उसका खुल कर समर्थन करूंगा । 
कुल मिलाकर वर्षों से विवादों में रहा पिता पुत्र के संबंधों के विवाद पर अब विराम लगता दिख रहा है । दोनो पिता पुत्र ने अपने संबंधों पर चुप्पी तोड़ते हुए स्पष्ट कर दिया है कि हमारे राजनैतिक संबंध अपने अपने दलों के प्रति निष्ठावान हैं । हम पिता पुत्र हैं और हमेशा रहेंगे । मगर राजनैतिक रूप से दोनो स्वतंत्र हैं ।

न्यूज़ सोर्स : इंटरव्यू