श्री रामनवमी महोत्सव के 18वे आयोजन को बड़े धूमधाम से मनाने हेतु श्री राम सेवा समिति की बैठक हुई संपन्न

छतरपुर/नगर के गांधी चौक स्थित छत्रसाल स्मारक में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम चंद्र जी के जन्मोत्सव को लेकर श्री राम सेवा समिति के संयोजक राकेश तिवारी की उपस्थिति में बैठक हुई संपन्न बैठक में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई जिसमे कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए
           इस वर्ष यह आयोजन बहुत ही भव्य एवं दिव्य कैसे हो सभी के विचार लिए गए, अगले माह  30 मार्च को मां अन्नपूर्णा रामलीला समिति के द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम चंद्र जी का जन्म उत्सव मनाया जाएगा  तथा  उसके बाद भगवान श्री राम चंद्र जी की विशाल शोभायात्रा रामचरितमानस से बड़ी धूमधाम से निकाली जाएगी इस विशाल यात्रा को और भी भव्य बनाने के लिए अति शीघ्र एक बृहद बैठक का आयोजन किया जाएगा
जिसमें श्री राम सेवा समिति ने नगर के समस्त धार्मिक सामाजिक राजनीतिक संगठनों से बैठक में सम्मिलित होने के लिए आवाहन किया है
यह आयोजन नगर का सबसे बड़ा आयोजन है और सभी के सहयोग से यह आयोजन प्रतिवर्ष नया आयाम स्थापित कर रहा है इस आयोजन को नया रूप देने के लिए श्री राम नवमी के पहले कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे सबसे पहले हनुमान टोरिया पर ध्वज अर्पण करने के लिए ध्वज यात्रा निकाली जाएगी उसके बाद इस आयोजन को गति प्रदान करने के लिए संतों के सानिध्य मे रामालय कार्यालय का उद्घाटन किया जाएगा तथा जनजागृति एवं इस आयोजन के आमंत्रण के लिए  प्रभातफेरी का आयोजन किया जाएगा जो प्रतिदिन सुबह 7:30 बजे गांधी चौक बाजार से प्रारंभ होगी जो नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए वापस चौक बाजार पहुंचेगी इसके अलावा नगर के मुख्य जगहों पर रामदरबार स्थापित किए जाएंगे तथा कई रामनवमी से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।
           इस मौके पर श्री राम सेवा समिति के राजू पटवा, अखिलेश मातेले, प्रमोद सोनी, गिरजा पाटकर, प्रदीप सेन, तरुण बाजपेई, दीपक गोयल, संजू त्रिपाठी, संजय बड़ौनिया, लखन राजपूत, मगन, गगन पंडित, अभिषेक मिश्रा मनोहार सिंह मद्दु, प्रद्युम्न गुप्ता सहित  समिति के अन्य लोग मौजूद थे