भव्य धर्म ध्वज यात्रा के साथ हुआ रामनवमी महोत्सव का शंखनाद
भव्य धर्म ध्वज यात्रा के साथ हुआ रामनवमी महोत्सव का शंखनाद
हनुमान टौरिया मंदिर पर ध्वज पूजन के साथ फहराया धर्म ध्वज
छतरपुर/श्री राम सेवा समिति के तत्वाधान में विगत 17 वर्षों से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम चंद्र जी का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है उसी क्रम में 18वें वर्ष के आयोजन की तैयारियों को लेकर छतरपुर नगर में संतों की अगुवाई में एक विशाल धर्म ध्वज यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें जानराय टोरिया निर्मोही अखाड़ा के महंत भगवानदास श्रृंगार जी महाराज तथा गोरखपुर से पधारे नाथ संप्रदाय के योगी सत्यनाथ जी श्री राम सेवा समिति के संयोजक राकेश तिवारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
समिति के गिरजा पाटकर ने बताया कि यह धर्म ध्वज यात्रा बड़ी धूमधाम से ढोल नगाड़े डीजे के साथ गांधी चौक बाजार से प्रारंभ होकर हटवारा मऊ दरवाजा बस स्टैंड जवाहर रोड होते हुए हनुमान टोरिया मंदिर पहुंची । यात्रा के दौरान राम भक्त हर्षोल्लास से जय श्रीराम के नारों से वातावरण को भक्तिमय बना रहे थे वहीं सर पर ध्वज पताका रखकर खुशी से झूमते नजर आए । यात्रा मार्ग में जगह जगह धर्म प्रेमियों द्वारा पुष्पवर्षा की गई ।
ध्वज यात्रा के हनुमान टौरिया मंदिर पहुंचते ही हनुमान टौरिया ट्रस्ट एवं हनुमान टौरिया समिति द्वारा पुष्पवर्षा से यात्रा का स्वागत किया गया । ध्वज का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से हनुमान टोरिया के महंत राजू महाराज द्वारा पूजन किया गया तथा उपस्थित सभी सदस्यों ने श्री राम जानकी सरकार एवं हनुमान जी महाराज से पूरे कार्यक्रम को निर्विघ्न संपन्न कराने की विनती की ।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी के जन्मोत्सव पर निकलने वाली शोभायात्रा में पूरे क्षेत्र के रहवासियों से सपरिवार शामिल होने का आग्रह किया।
तत्पश्चात मंदिर के शिखर पर ध्वज पताका फहराया गया ।
इस अवसर पर श्री राम सेवा समिति के सदस्य अखिलेश मातेले, राजू पटवा, संजू त्रिपाठी, गिरजा पाटकर, प्रमोद सोनी, दीपक गुप्ता, दीपक गोयल, संजय गुप्ता, प्रदीप सेन, तरुण वाजपेई, सौरभ तिवारी अभिषेक मिश्रा, प्रद्युम्न गुप्ता, पप्पू नेता, गजेंद्र चौरसिया, पप्पू अग्रवाल, मगन पंडित, मुन्ना तिवारी सहित नगर के सैकड़ों लोग और अनेक सामाजिक एवं धार्मिक संगठन के सदस्य उपस्थित रहे