35 हुए विवाह और एक पढ़ा गया निकाह
बग्गी घोड़े से सहित बारात पहुंची नगर पालिका
बारात का स्वागत कलश एवं मंगलगीत से हुआ
नगरपालिका के विवाह मण्डप पर दूल्हों को लगाया गया तिलक
छतरपुर, मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजनांतर्गत नगरपालिका छतरपुर प्रांगण में रविवार को 36 वर-वधु विवाह के बंधन में एक-दूजे के हुये। इसमे 35 विवाह हुये तो एक निकाह पढ़ा गया। अतिथियों द्वारा वैवाहिक जीवन में बंधे जोड़ों को उज्जवल जीवन का आर्शीवाद दिया गया। स्टेडियम प्रांगण से बग्गी घोड़े एवं बैंडबाजे सहित बारात छत्रसाल चौराहा होकर नगरपालिका विवाह स्थल प्रांगण पहुंची, दूल्हों एवं बरातियों का वैदिक संस्कृति से द्ववारचार संस्कार और मंगल कलश एवं मंगलगीत से स्वागत किया गया और तिलक लगाया गया।
इस अवसर पर भोपाल के जंबूरी मैदान से मुख्यमंत्री द्वारा लांच की गई लाड़ली बहना योजना के लाइव प्रसारण को सुना गया। सामूहिक विवाह में विधायक बड़ामलहरा प्रद्युम्न सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विद्या अग्निहोत्री, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती ज्योति चौरसिया, मलखान सिंह, नपा उपाध्यक्ष विकेन्द्र वाजपेयी, जुझार सिंह बुन्देला, उमेश शुक्ला, श्रीमती अर्चना सिंह, अरविंद पटैरिया, सुरेन्द्र चौरसिया और सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया उपस्थित थे।
विवाह संस्कार में वर-वधु ने एक-दूजे को वरमाला पहनाई।
सामूहिक विवाह में यह सामग्री की गई भेंट
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में पायल बिछिया, कांटा, मंगलसूत्र, रेडियो, टेबल फैन, एलईडी टीवी, दीवार घड़ी, अलमारी, कुर्सी-टेबिल, पलंग, रजाई-गददे तकिया, चादर, डाइनिंग टेबिल, स्टील के बर्तन, प्रेशर कुकर, बधु के वस्त्र, चूड़ियां, श्रंगार सामग्री, सिलाई मशीन दी गई। वर-वधु पक्षों ने शासन एवं प्रशासन को विवाह कराने के लिये धन्यवाद दिया।