ग्राम हतना गोलीकांड के आरोपी 24 घण्टे में सलाखो के अंदर
*छतरपुर पुलिस को मिली बडी सफलता*
*ग्राम हतना गोलीकांड के आरोपी 24 घण्टे में सलाखो के अंदर*
छतरपुर, दिनांक 01/04/2023 को फरियादी रहीस यादव नि. ग्राम हतना जिला छतरपुर (म.प्र.) ने आरोपी (1) प्रमोद अहिरवार एवं बाल अपचारी दोनो नि.ग्राम हतना द्वारा पुरानी बुराई पर से मां बहिन की बुरी बुरी गालिया देना व मना करने पर जान से मारने की नियत से कट्टे से फायर कर गोली मारने की रिपोर्ट देहाती नालसी जिला अस्पताल छतरपुर मे लेख कराई थी जिस पर अप.क्र. 80/23 धारा 341,294,307,34 ipc कायम कर विवेचना मे लिया गया । विवेचना के दौरान सामने आए तथ्यों से यह स्पष्ट हुआ कि थाना ओरछा रोड के ग्राम हतना में आरोपी प्रमोद अहिरवार और उसके बाल अपचारी भाई के द्वारा कट्टे से फायर कर जानलेवा हमला कर रईस यादव और उसकी चचेरी बहन कु दक्षिणा यादव को घायल कर देना सामने आया। दक्षिणा यादव को इलाज़ हेतु ग्वालियर रेफर किया गया था जहां वह वर्तमान में इलाजरत है। आरोपीगण घटना के बाद ही फरार हो गए थे।
आईजीपी प्रमोद वर्मा एवं उप.पुलिस महानिरीक्षक ललित शाक्यवार के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के नेतृत्व मे एवं अति.पुलिस अधीक्षक विक्रम सिह व नगर पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिह के मार्ग दर्शन मे आरोपियो की धर पकड एवं गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर घटना की वास्तविकता का खुलासा कर आरोपियो को कल घटना समय के 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार किया गया और माननीय न्यायालय के आदेश के पालन में जेल भेजा गया। आरोपी प्रमोद के कब्जे से घटना में इस्तेमाल 315 बोर का देसी कट्टा एवं एक खाली कारतूस खोखा बरामद किया गया है। जबकि बाल अपचारी से भी एक खाली खोखा मिला है। उक्त आरोपियो की गिरफ्तारी मे थाना प्रभारी ओरछा रोड कार्य.निरी.अभिषेक चौबे ,उप.निरी. एच.के.द्विवेदी, एएसआई गोकुल सिंह, एएसआई शिशुपाल सिंह, प्र.आर. हितेंद्र दुबे ,प्र.आर. अशोक पटेल,आर. राजेश यादव, आर धर्मेन्द्र, म. आर. विमला की अहम भूमिका रही