समाचार 3

ब्रज की होली और बुन्देली फागों पर झूम उठा खेलग्राम

आलोक चतुर्वेदी के संग क्षेत्रवासियों ने मनाया होली महोत्सव

छतरपुर।  विधायक आलोक चतुर्वेदी के सागर रोड स्थित आवास खेलग्राम पर शनिवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में छतरपुर शहर एवं विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लेकर एक-दूसरे को रंगों के पर्व होली की बधाई दी। आयोजन के दौरान ब्रज वृंदावन से आए कलाकारों ने जहां ब्रज की होली का मनोहारी मंचन किया तो वहीं जयप्रकाश पटैरिया की मंडली के द्वारा बुन्देली फागों एवं गायक खनिजदेव चौहान व मनु खरे के संगीत आयोजन ने शमा बांध दिया।
उल्लेखनीय है कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 11 मार्च की सुबह 11 बजे से खेलग्राम में एक भव्य होली महोत्सव का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर विधायक आलोक चतुर्वेदी और उनके पुत्र नीतिश चतुर्वेदी, निखिल चतुर्वेदी ने क्षेत्रवासियों के साथ होली का रंगारंग पर्व मनाया। आयोजन के दौरान छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के हर गांव से बुन्देली की फाग टीमें एवं जनमानस को आमंत्रित किया गया। सर्वप्रथम लोकगीत गायक जयप्रकाश पटैरिया ने अपनी मंडली के साथ अनेक बुन्देली लोकगीतों एवं फागों को गाकर होली के उत्सव का शुभारंभ किया। तदोपरांत वृंदावन से आए कलाकारों ने मंच पर लठ्ठ मार होली, फूलों की होली, द्वारकाधीष एवं सुदामा की भेंट सहित कृष्ण-राधा का महारास प्रस्तुत किया। इन प्रस्तुतियों को देखकर दर्शकों ने जमकर सराहना की। तदोपरांत बुन्देलखण्ड के जाने-माने गायकों खनिजदेव चौहान एवं मनु खरे ने अपनी सुरीली आवाज के साथ अनेक भजनों की रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम के दौरान विधायक आलोक चतुर्वेदी ने कहा कि होली का यह पर्व सिर्फ घर में मनाने के लिए नहीं होता बल्कि इसे संपूर्ण जनमानस के साथ मनाया जाए तभी इसकी सार्थकता होती है। उन्होंने कहा कि छतरपुर जिला उनका परिवार है वे हमेशा छतरपुर विधानसभा क्षेत्र की तरक्की और विकास के लिए काम करते आए हैं, भविष्य में भी वे छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में सेवा,  सहयोग और परोपकार के साथ काम करते रहेंगे। खेलग्राम पर आयोजित होली मिलन समारोह में आम जनमानस के साथ-साथ नगर के साधु संतों, सामाजिक कार्यकर्ता, राजनेता, व्यापारी, पत्रकार, वकील सभी वर्गों एवं समाजों के लोग सम्मिलित हुए।

न्यूज़ सोर्स : खेल ग्राम