सीएमओ ने राजस्व विभाग की ली समीक्षा बैठक, वसूली कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश
सीएमओ ने राजस्व विभाग की ली समीक्षा बैठक, वसूली कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश
लक्ष्य पूर्ण न करने और कार्य में लापरवाही बरतने पर सहायक राजस्व निरीक्षकों की रोकी वेतन वृद्धि
छतरपुर। नगर पालिका परिषद में बुधवार को राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें नगर पालिका सीएमओ ने राजस्व विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए अधिकारी-कर्मचारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए एवं कार्यो में लापरवाही न बरतने के साथ-साथ समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही चेतावनी दी कि अगर समय सीमा कें अंदर वसूली का कार्य नहीं किया जाता तो उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।
नगर पालिका सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया के द्वारा बैठक के दौरान निर्देश दिए कि, सभी वार्ड प्रभारी अपने क्षेत्र में लगने वाले हॉट बाजार को व्यस्थित स्थानों पर लगवाएं। राजस्व विभाग के सभी एआरआई को वसूली का लक्ष्य निर्धारित करते हुए समय सीमा के अंदर कर वसूली करने के लिए निर्देशित किया। सभी वार्ड प्रभारी अपने वार्डो में राजस्व वसूली लक्ष्य के अनुसार वसूली करें एवं बकायदारों को नोटिस भेजने की कार्रवाई करें। पिछली बैठक में दिए गए लक्ष्य की पूर्ति न करने और कार्य में लापरवाही बरतने पर सहायक राजस्व निरीक्षक दिनेश प्रजापति, नरेश बोहत, जीतेंद्र सिंह, लक्ष्मी श्रीवास, मुकीम अहमद, मथूरा प्रसाद और शिवचरण वर्मा की वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए साथ ही संविदा कर्मचारी मोहनी रैकवार, आशीष रिछारिया, सुमन सिंह, रागनी मोदी, अमन खरे, सुरेंद्र दुबे, मोहम्मद जहीर खान की एक माह की वेतन रोकने के निर्देश दिए। इस दौरान राजस्व नोडल संजेश नायक, राजस्व प्रभारी राजेंद्र नापित, एकता दुबे, निवेदिता सोनी, दयाराम कुशवाहा, विशाल कटारिया, हिना खान, विनोद मिश्रा के साथ अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।