बलात्कार, हत्या के प्रयास,अवैध हथियार रखने सहित 10 अलग-अलग मामलों में वांछित कुख्यात अपराधी अमन चंसोरिया को लवकुशनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

छतरपुर, पुलिस अधीक्षक छतरपुर सचिन शर्मा द्वारा जिले में फरार आरोपियों , गिरफ्तारी एवं स्थाई वारंटियों की तामीली के लिए विशेष अभियान के तहत कार्यवाही हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी अनुक्रम में थाना लवकुशनगर के अपराध क्र0- 391/ 22 धारा 376 भा0द0वि0 में कुख्यात अपराधी अमन चंसोरिया जो घटना दिनांक 13.10.22 को पीड़िता के साथ बलात्कार जैसी संगीन वारदात कर घटना दिनांक से ही फरार था। इसके अतिरिक्त अपराधी अमन चंसोरिया के विरुद्ध माननीय न्यायालय के द्वारा 03 अलग-अलग  प्रकरणों शासकीय कार्य में बाधा करने एवं मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने,  अवैध हथियार रखने में स्थायी वारंट जारी किए गए थे। साथ ही 06 अलग-अलग प्रकरणों- मारपीट कर रंगदारी करने,अवैध फायरिंग, अवैध आर्म्स रखने, राज्य सुरक्षा अधिनियम तथा हत्या के प्रयास जैसे मामलों में गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए थे। लवकुशनगर पुलिस द्वारा उक्त कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर लगातार गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे। 
इसी क्रम में दिनांक 11.03.23 को लवकुशनगर पुलिस को मुखबिर से उक्त अपराधी के संबंध में सूचना प्राप्त हुई, जो सूचना पर निरीक्षक संजय बेदिया, थाना प्रभारी लवकुशनगर द्वारा  पुलिस महा निरीक्षक सागर अनुराग, पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के कुशल मार्गदर्शन एवं एसडीओपी लवकुशनगर पीएल प्रजापति के निर्देशन में आज दिनांक को कुख्यात अपराधी अमन चंसोरिया पिता राकेश चंसोरिया उम्र 26 वर्ष निवासी  लवकुशनगर को अपनी टीम की मदद से बसंतपुर तिगेला से गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाई में निरीक्षक संजय बेदिया, थाना प्रभारी लवकुशनगर, उपनिरीक्षक प्रदीप शर्मा,प्रधान आरक्षक अनीश ,आरक्षक रमाकांत, उमेश,शिवकुमार, ह्रदेश,देवसिंह, चालक आरक्षक अवनीश सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

न्यूज़ सोर्स : पुलिस