भारत से केवल तीन खिलाड़ी शामिल, देखें ICC की टीम ऑफ द टूर्नामेंट में किसका रहा जलवा
नई दिल्ली: भारत की वर्ल्ड कप विजेता टीम की तीन धाकड़ खिलाड़ी, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्स और दीप्ति शर्मा को आईसीसी महिला वनडे विश्व कप टीम ऑफ द टूर्नामेंट में जगह मिली है। इन तीनों खिलाड़ियों ने भारत की ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाई थी। भारत ने रविवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर अपना पहला महिला विश्व कप खिताब जीता था। हालांकि, यह चौंकाने वाला रहा कि टूर्नामेंट में निरंतर प्रदर्शन करने वालीं प्रतिका रावल इस टीम में नहीं हैं। वह सेमीफाइनल से पहले चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थीं। इसके अलावा उपविजेता दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की भी तीन-तीन खिलाड़ियों को ही जगह मिली है।
भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
स्मृति मंधाना ने पूरे टूर्नामेंट में 434 रन बनाए और उनका औसत 54.25 का रहा। उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक जड़े। न्यूजीलैंड के खिलाफ 109 रनों की पारी उनकी सबसे यादगार रही, जबकि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 80 और 88 रनों की पारियां खेलीं। जेमिमा रॉड्रिग्स ने 292 रन बनाए और उनका औसत 58.40 का रहा। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 127 नाबाद रन रहा।
इसी पारी की बदौलत भारत फाइनल में पहुंचा। न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 76 रन और फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 24 रनों की पारी भी टीम के लिए अहम साबित हुई। दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। उन्होंने बल्ले से 215 रन बनाए और गेंद से 22 विकेट झटके। फाइनल में उन्होंने 5/39 के आंकड़े के साथ भारत को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई और साथ ही 58 रनों की पारी खेली।
वोल्वार्ट को कप्तान की जिम्मेदारी
रनर-अप दक्षिण अफ्रीका की तीन खिलाड़ी भी इस टीम में शामिल हैं। इनमें एल वोल्वार्ट (कप्तान), मारिजाने कैप, और नादिन डी क्लार्क शामिल हैं। वोल्वार्ट को इस टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 571 रन (औसत 71.37) बनाए और महिला विश्व कप इतिहास में एक संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा।
आईसीसी महिला वनडे विश्व कप टीम ऑफ द टूर्नामेंट
- स्मृति मंधाना (भारत)
- एल वोल्वार्ट (कप्तान, दक्षिण अफ्रीका)
- जेमिमा रॉड्रिग्स (भारत)
- मारिजाने कैप (दक्षिण अफ्रीका)
- एश्ले गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया)
- दीप्ति शर्मा (भारत)
- एनाबेल सदरलैंड (ऑस्ट्रेलिया)
- नादिन डी क्लार्क (दक्षिण अफ्रीका)
- सिदरा नवाज (विकेटकीपर, पाकिस्तान)
- अलाना किंग (ऑस्ट्रेलिया)
- सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड)
- 12वीं खिलाड़ी: नैट सिवर-ब्रंट (इंग्लैंड)

IPL Auction धमाका: आंद्रे रसेल के लिए तीन टीमें तैयार करेंगी पर्स खोलने का अल्टीमेट प्लान!
हिडमा का खात्मा: 1 करोड़ के इनामी नक्सली कमांडर का अंत, जानिए कौन था यह खूंखार आतंकवादी?
Naxal Encounter: ‘लाल आतंक’ को सबसे बड़ा झटका, मुठभेड़ में खूंखार नक्सली हिडमा ढेर, 1 करोड़ का था इनाम
Share Market Update: फिर बिगड़ी चाल, सेंसेक्स 200 अंक गिरा , निवेशकों में घबराहट
सेज यूनिवर्सिटी, इंदौर तथा स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के बीच एमओयू
सुपरस्टार का भाई जिसने आमिर खान संग मचा दी थी धूम, कॉमेडी का बना सरताज!
कर्नाटक : डिप्टी CM शिवकुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे की अटकलों का किया खंडन, कही ये बात
निगार सुल्ताना का पलटवार: मारपीट के आरोपों से इनकार, भारत की कप्तान का नाम घसीटने पर मचा हड़कंप