पुण्य समझकर दान में गलती से कभी न देना किसी को ये 6 चीजें, आपके घर आएगी दरिद्रता, चला जाएगा सुख-चैन
अक्सर हम अपने रिश्तेदारों, दोस्तों या फिर आसपास रहने वाले लोगों को कुछ ना कुछ भेंट में देते रहते हैं. खासकर तब, जब कोई व्रत-त्योहार हो, बर्थडे, शादी-ब्याह हो तो लेन-देन का सिलसिला अक्सर चलता ही रहता है. कई बार कुछ लोग जरूरतमंदों, गरीबों, अपने घर में काम करने आने वाले सर्वेंट्स को या फिर मंदिर आदि में कुछ ना कुछ चीजें भी दान कर देते हैं. इसमें कुछ लोग इसके बदले पैसे लेते हैं तो कुछ मुफ्त में इन चीजों को दान में देते हैं. हालांकि, अधिकतर लोग कुछ ऐसी चीजें भी दान में दे डालते हैं, जिन्हें गलती से भी नहीं देना चाहिए. यह आपके घर में खुशियों के बदले कष्ट, दुख, अशांति, गृह क्लेश, आर्थिक तंगी का कारण बन सकते हैं. चलिए जान लीजिए की कौन-कौन सी चीजों को कभी भी किसी को दान में नहीं देना चाहिए.
किन चीजों को दान में देने की गलती नहीं करनी चाहिए?
झाड़ू- स्पिरिचुअल लीडर डॉ. शिवम साधक जी महाराज कहते हैं कि कभी भी किसी को भूलकर भी झाड़ू दान में नहीं देना चाहिए. झाड़ू में मां लक्ष्मी का निवास होता है. यदि आप झाड़ू का दान करते हैं तो समझ लीजिए की आपके घर में कभी भी लक्ष्मी नहीं टिकने वाली.
धारदार वस्तु- कभी भी किसी को धारदार, नुकीली चीजें दान में नहीं देना चाहिए. इससे घर में तनाव का वातावरण हमेशा बना रहता है. घर में बहुत ज्यादा लड़ाई-झगड़े शुरू हो सकते हैं. पति-पत्नी के बीच रिश्ते में कड़वाहट आ सकती है.
फटे ग्रंथ, फटी किताबें- यदि आप किसी को फटे ग्रंथ और फटी हुई किताबें दान करते हैं तो आपका भाग्य खराब हो सकता है, इसलिए कभी भी फेट ग्रंथ, फटी किताबें दान करने से बचें.
तेल- उपयोग किया हुआ तेल यानी जला हुआ तेल किसी को भी कभी भी न दें दान में. इसे दान में देना ठीक नहीं माना गया. जला हुआ तेल देते हैं तो भी आपका जीवन कष्टमय होने वाला है. इसे बहुत ज्यादा अशुभ माना जाता है.
स्टील के बर्तन- यदि आप किसी को भी अपने घर के स्टील के बर्तन दान में देते हैं तो इससे सुख समृद्धि नष्ट होती है.
बासी भोजन- कई बार लोग फ्रिज में रखा बासी खाना गरीबों को खाने के लिए दे देते हैं. ऐसा करने से बचें. बासी भोजन दान करेंगे तो घर में दुख-दर्द बढ़ेगा. आप कार्ट कचहरी के चक्कर लगाते रहेंगे और कोर्ट कचहरी में ही सारा धन खर्च होने लगेगा. इसलिए, कभी भी इन 6 चीजों को किसी को भी दान न करें.

Dhurandhar ट्रेलर रिलीज़: रणवीर सिंह का ताबड़तोड़ एक्शन धमाका!
WPL 2026: अगला सीजन 7 जनवरी से, फाइनल 3 फरवरी तक खेला जाएगा
असिस्टेंट प्रोफेसर के 125 पदों पर भर्ती, CGPSC ने जारी किया नोटिफिकेशन, जानें आवेदन प्रक्रिया!
गैस सिलिंडर सस्ता होगा? मोदी-Trump LPG समझौते की बड़ी खबर
मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला...बच्चों को 4000 रुपये महीना, 12 आयुष अस्पतालों की स्थापना को मंजूरी!
मध्य प्रदेश में जल दर्पण पोर्टल का शुभारंभ...घर-घर नल-जल सुविधा की ऑनलाइन निगरानी शुरू!
बॉर्डर पर हड़कंप : SIR शुरू होते ही पश्चिम बंगाल से भागे घुसपैठिए, जानिए क्या है मामला?
Huma Qureshi के रूमर्ड बॉयफ्रेंड का खुलासा, आलिया और रणवीर से भी जुड़ा है नाम