‘आपसे मिलने के लिए जान की बाजी लगाने को तैयार हूं’ — बिहार में बोले सीएम मोहन यादव
पटना। बिहार विधानसभा चुनान के लिए प्रचार करने पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा. पटना के गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा, ‘मुझे यहां आने से पहले रोकने की कोशिश की गई, रास्ते और हेलीपैड को खोद दिया गया। लेकिन मुझे कोई नहीं रोक सकता है. मैं आपके लिए जान की बाजी लगाने के लिए भी तैयार हूं।’
‘बिहार में NDA की लोकप्रियता से घबराया महागठबंधन’
वहीं बीजेपी का आरोप है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को रोकने की महागठबंधन ने साजिश की है। मुख्यमंत्री की सभा को रोकने की हरकत शर्मनाक है. मुख्यमंत्री को पटना की मनेर विधानसभा के गांधी मैदान में जनसभा करना था लेकिन उसके पहले ही विपक्ष ने सभा स्थल मार्ग और हेलीपैड को खुदवा दिया। बिहार में एनडीए की लोकप्रियता से महागठबंधन घबरा गया है।
3 विधानसभाओं में जनसभा और रोड शो
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आज बिहार में 3 विधानसभाओं में जनसभा और रोड शो है. जिनमें मनेर विधानसभा भी शामिल थी। लेकिन भाजपा का आरोप है कि मुख्यमंत्री की जनसभा से डरकर विपक्ष ने रास्ते को खुदवा दिया। पटना में जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हम सब जानते हैं, जब मैं आपके बीच में आया और मुझे मालूम पड़ा कि आपसे मिलने के लिए रास्ते खोद दिए गए हैं। हमने कहा जो मर्जी आए वो करो लेकिन आपके बीच में आने के लिए मैं जान की बाजी लगा के भी आपके बीच आने को तैयार हूं।’

Dhurandhar ट्रेलर रिलीज़: रणवीर सिंह का ताबड़तोड़ एक्शन धमाका!
WPL 2026: अगला सीजन 7 जनवरी से, फाइनल 3 फरवरी तक खेला जाएगा
असिस्टेंट प्रोफेसर के 125 पदों पर भर्ती, CGPSC ने जारी किया नोटिफिकेशन, जानें आवेदन प्रक्रिया!
गैस सिलिंडर सस्ता होगा? मोदी-Trump LPG समझौते की बड़ी खबर
मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला...बच्चों को 4000 रुपये महीना, 12 आयुष अस्पतालों की स्थापना को मंजूरी!
मध्य प्रदेश में जल दर्पण पोर्टल का शुभारंभ...घर-घर नल-जल सुविधा की ऑनलाइन निगरानी शुरू!
बॉर्डर पर हड़कंप : SIR शुरू होते ही पश्चिम बंगाल से भागे घुसपैठिए, जानिए क्या है मामला?
Huma Qureshi के रूमर्ड बॉयफ्रेंड का खुलासा, आलिया और रणवीर से भी जुड़ा है नाम