एमजीएम मेडिकल काॅलेज की प्रैक्टिकल एक्जाम में 46 विद्यार्थियों फेल, काॅलेज में धरना दिया
इंदौर । इंदौर के एमजीएम मेडिकल काॅलेज के अंतिम वर्ष की परीक्षा के सर्जरी डिपार्टमेंट की प्रैक्टिकल एक्जाम में 46 विद्यार्थियों के रिजल्ट प्रभावित हुआ है। इसके खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी और विद्यार्थियों ने मेडिकल काॅलेज परिसर में प्रदर्शन किया। वे धरने पर बैठे।उनका कहना था कि विद्यार्थियों को बेवजह परेशान करने के लिए रिजल्ट इस तरह का जारी किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने इस संबंध में पहले भी काॅलेज प्रबंधन को ज्ञापन दिया था, लेकिन कोई हल नहीं निकलने पर मंगलवार दोपहर पदाधिकारी काॅलेज पहुंचे और डीन डाॅ. संजय दीक्षित के सामने नारेबाजी करने लगे। विद्यार्थियों ने कहा कि इतनी संख्या में प्रैक्टिल एक्जाम में विद्यार्थियों को प्रभावित नहीं किया जा सकता है। इसके बाद एबीवीपी पदाधिकारी और विद्यार्थी धरने पर बैठ गए। काॅलेज के प्रोफेसर उन्हें मनाने लगे, लेकिन उन्होंने कहा कि जब तक निराकरण नहीं होगा, धरना समाप्त नहीं किया जाएगा।
सर्जरी डिपार्टमेंट के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को काफी कम नंबर दिए गए। यह अंक परीक्षक द्वारा देवी अहिल्य विश्वविद्यालय को भेज दिए गए। जब रिजल्ट में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के प्रैक्टिकल एक्जाम में फेल होने का मामला पता चला तो उन्होंने काॅलेज प्रबंधन के सामने आपत्ति जताई। सूत्रों के अनुसार परीक्षक ने 60 अंकों के बजाए 10 अंकों से मूल्याकंन किया गया। काॅलेज प्रबंधन भी अंक विवि में जमा करने से पहले यह गलती पकड़ नहीं पाया अब काॅलेज प्रबंधन संशोधित अंकों के साथ फिर से अंक विवि को भेजेगा। इसके बाद फिर से रिजल्ट जारी हो सकते है।